Yamaha का सूपड़ा साफ कर देगी Triumph की धांसू बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Automobile

Triumph Daytona 660 Bike : आलिशान कार निर्माता Triumph कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक तगड़ी बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. जिसका नाम Triumph Daytona 660 है. ये बाइक Tiger Sport 660 से काफी मिलती जुलती है। जिसमे 660cc, इनलाइन ट्रिपल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजिन देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। जो भी प्री-बुकिंग करना चाहता है। वो कंपनी के Official Site के माध्यम से कर सकता है। प्री-booking के लिए कम से कम 25 हज़ार रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Daytona 660 के स्पेसिफिकेशन्स

Triumph कंपनी ने Daytona 660 को ट्यूबलर स्टील पैरामीटर फ्रेम के साथ बनाया गया है। जो Old Daytona 675 से काफी मिलती जुलती है। इस बाइक के फ्रंट में स्प्लिट LED हेडलाइट और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप देखने को मिलेगा। राइडर को अच्छा सफर करने के लिए सीट spit फॉर्मेट में होगी। साथ ही क्लिप-ऑन हैंडलबार, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, TFT स्क्रीन और ABS के अलावा कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Daytona 660 का इंजिन

Triumph कंपनी ने Daytona 660 बाइक में शक्तिशाली इंजिन दिया है। इस बाइक में 660 सीसी का शक्तिशाली इंजिन लगाया है। जो 95Bhp पॉवर और 69Nm तक का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच देखने को मिलेगा। साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। साथ ही यह बाइक का स्पीड बहुत ही तगड़ा रहेगा। बाइक 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ़्तार से चलेगी।

Daytona 660 की कीमत

Triumph कंपनी ने Daytona 660 बाइक को इस Bike को मल्टीपल कलर के साथ में लॉन्च किया जायेगा। जिसमे 3 राइडिंग मोड़ स्पोर्ट्स, रेन और रोड होंगे। साथ ही इस बाइक की कीमत के बारे में कंपनी ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस क्षेत्र के एक्सपर्ट अनुसार इसकी कीमत लगभग 9 से 11 लाख रूपये की बिच में हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू की है। जो भी प्री-बुकिंग करना चाहता है वो कंपनी के Official Site के माध्यम से कर सकता है। प्री-booking के लिए कम से कम 25 हज़ार रूपये का भुगतान करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : Gogoro की तगड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्दी होगी लॉन्च, देखे कीमत

Leave a Reply