Honor Pad 9 भारत में जल्दी होगा लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और मजबूत बैटरी के साथ

Technology

Honor Pad 9 : देश में स्मार्टफोन कंपनीयों का कारोबार ज्यादा बढ़ा है। भारत में सबसे ज्यादा चीनी स्मार्टफोन कंपनियां है जो अपने शानदार प्रोडक्ट भारत में बेचकर वर्चस्व निर्माण किया है। इसमें से Honor एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है, कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपना एक जबरदस्त पैड को भारत में लॉन्च किया है।

कंपनी उस पैड को Honor Pad 9 के नाम से लॉन्च किया है, इस पैड को भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है, कंपनी ने इस पैड को 4GB रैम और 12.1 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले के साथ काफी कम बजट कीमत पर लॉन्च किया है, इसलिए जानते है इस पैड के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Honor Pad 9

Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशन

Honor कंपनी का यह पैड Android v13 पर बेस्ड होगा जो स्नैपड्रैगन 695 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर देखने को मिलेगा, यह Tablet 2 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे सियान लेक और स्पेस ग्रे कलर देखने को मिलेंगे, साथ ही इसकी बैटरी 8300mAh की होगी, 13MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सारे फीचर्स शामिल किये है।

Pad 9 का डिस्प्ले और कैमरा

Display : Honor कंपनी ने अपने इस Pad 9 में 12.1 इंच का बड़ा कलर IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो 1600 x 2560px रेजोल्यूशन और 249ppi के पिक्सेल की डेंसिटी मिलेगा, इसमें ज्यादातर 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Camera : इस पैड में रियर 13MP का एक कैमरा होगा, इसमें लगातार शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, साथ ही फुल्ल HD विडियो रिकॉर्ड के लिए फ्रंट में 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया है।

Honor Pad 9 का बैटरी और स्टोरेज

Battery & Charger : Honor के इस पैड में 8300mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी आपको मिलेगा। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इस पैड को आप 35W के फ़ास्ट चार्जर से 80 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है।

RAM & Storage : Honor के इस पैड को फ़ास्ट चलाने और डाटा की बचत करने के लिए 4GB रैम और 32/64/128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, लेकिन इसमें Momory Card का स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा।

Honor Pad 9 की कीमत

Honor कंपनी का यह टेबलेट तीन अलग अलग स्टोरेज विकल्प के साथ मिलेगा, इसलिए इनकी कीमत भी अलग अलग है इसके 3GB+32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹8,999 रूपये होगी, दूसरे 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹11,999 रूपये होगी और 4GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹15,999 होगी, आप इस टेबलेट को आप Amazon से खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: Samsung का सस्ता स्मार्टफोन उड़ा देगा Nokia और Vivo के तोते, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply