यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर दे रही हैं 70 km की रेंज और कीमत सिर्फ इतनीसी

Automobile

भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन का भारत में इस वक्त डिमांड बढ़ा है। भारत में बहुत सारे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां अपनी दमदार स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसमें ही Ampere Reo कंपनी की बेहतरीन Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने बेहतरीन फीचर और डिजाइन के वजह काफी पसंद आने लगी है। यह स्कूटी भारतीय मार्केट में एक वेरिएंट और 4 शानदार कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह स्कूटी को सिंगल चार्ज करने पर 70 km तक का सुपर रेंज देती है। अगर आप इस स्कूटी को खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह बेहतर विकल्प रहेगा। जानते है इस स्कूटी के बारे में।

Ampere Reo Li Plus

Ampere Reo Li Plus के फीचर्स

Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटी में तगड़े फीचर्स दिए है। इस स्कूटी में LCD Display, One Intrument cluster, Digital Audometer, Trip Meter, Tecometer, Call Alert System,SMS Alert System, Geo-fencing, और Hill Asist, Anti Theft System जैसे बेहतरीन फीचर इसमें दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल बैटरी दी गई है। इस स्कूटर में 250 kw की बैटरी मिलेगी जो लिथियम आयन कंपनी की है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के बैटरी की कैपेसिटी 1.3 kwh कि बैटरी मिलती हैं। इस स्कूटी की बैटरी को एक बार चार्ज करने को 6 घंटे का वक्त लगता है ,फिर एक बार फुल चार्ज होनेपर 70 km तक का सुपर रेंज देने में सक्षम रहती है।

सस्पेंशन और ब्रेक

Ampere Reo Li Plus स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक को अच्छा कार्य करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और कएल स्प्रिन्न्ग सस्पेंशन इसमें दिया है .और ब्रेक लेने के लिए इसमें दोनों व्हील पर ड्रूम ब्रेक लगाया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटी की टॉप स्पीड 25 km होगी।

Ampere Reo Li Plus की कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी का भारतीय मार्केट में Techo Electra, Evolet. Derby, Odysse. E2Go जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटी से होगा। यह स्कूटी भारतीय मार्केट में एक वेरिएंट के साथ और 4 शानदार कलर Orange, Blue, Red, Yellow के साथ उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की ऑन रोड कीमत जिसकी इस वेरिएंट की कीमत 74 हजार 525 रूपये है। इसे आप EMI से भी खरीद सकते है। आप इस स्कूटी को सिर्फ 7 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 % प्रतिशत से 2 हजार 173 हजार रुपए प्रति महीने के हफ्ते से चूका सकते हैं।

यह भी पढ़े: Honda की हेकड़ी निकाल देगी Ather की E-Scooter, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 157KM की चार्जिंग रेंज, देखे कीमत

Leave a Reply