Honda का गुमान तोड़ने आयी Vespa की सस्ती मस्तानी लुक बाइक, 55kmpl माइलेज के साथ मिल रहा पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत

Automobile

भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बहुत सारी टू व्हीलर कंपनियां है जो भारत में अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है। इसमें से एक इटालियन Vespa कंपनी है। कंपनी ने भारत में Vespa SXL 125 को लॉन्च किया है, यह स्कूटी भारतीय बाजार में 4 वेरियंट और 12 शानदार कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है। इस स्कूटी में 124 सीसी का मजबूत इंजिन दिया है। इस स्कूटी की शुरवाती वेरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख 56 हजार 245 रुपया हैं। आप भी इस कंपनी की स्कूटी पसंद है और खरीदने का सोच रहे है तो आप इसे EMI पर खरीद सकते है। जानते है Vespa SXL 125 के स्कूटी के बारे में।

Vespa SXL 125

Vespa SXL 125 के फीचर्स Specification

इस स्कूटी में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स दिए है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेशनल फीचर में एयर फिल्टर, समय देखने के लिए क्लॉक, कैरी हप, और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट,(Analog instrument console, analog speedometer, digital odometer, trip meter, USB charging port, air filter in national features, clock to see the time, carry hook, and its other features include LED headlight, LED tail light) जैसे बहुत से बेहतरीन फीचर्स दिए है। इसकी सीट हाइट 780 एमएम की है।

Vespa SXL 125 का Engine

वेस्पा ने इस स्कूटी में तगड़ा इंजिन दिया है। इसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का SOHC इंजिन इसमें दिया है। इंजिन को 10.11 Nm पॉवर के साथ 5600 rpm की मैक्स स्टोर जनरेट कर देता है, साथ में इसकी मैक्स पावर 9.78 PS पॉवर के साथ 7400 rpm की मैक्स पावर को यह इंजिन जनरेट कर देता है। कंपनी ने इस स्कूटी में 7.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है, यह स्कूटी 1 लीटर में लगभग 30 kmpl तक का माइलेज देती है।

Suspension and brakes

वेस्पा (Vespa) के इस स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक को बेहतर कार्य करने के लिए इसमें आगे Aircraft derived hydralic single side arm from suspension with Anti Dive सस्पेंशन और पीछे की ओर Dual Effect hydraulic shock absorber सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया हैं। और इसके ब्रेक के लिए आगे के व्हील पर डिस्क ब्रेक और पीछे के व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ जोड़ा है।

Vespa SXL 125 की कीमत

वेस्पा Vespa की स्कूटी के ऑन रोड कीमत में यह चार वेरियंट के साथ उपलब्ध है, इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1 लाख 56 हजार 245 रूपये हैं और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1 लाख 56 हजार 245 रूपये होगी, इस स्कूटी के तीसरे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1 लाख 59 हजार 237 रूपये रखी है, साथ में स्कूटी के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1 लाख 62 हजार 644 लाख रूपये हैं। इस स्कूटी की कर्व वेट 115 किलो का है. और इसकी सीट हाइट 780 एमएम की है.

Vespa SXL 125 का EMI Plan

आप भी इस स्कूटी को खरीदना चाहते है लेकिन आपके पास इतना पैसा एक साथ नहीं है, तो आप इसे EMI पर खरीद सकते है। इस स्कूटी को आप EMI में 15 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 % प्रतिशत के साथ 4,383 हजार रुपए प्रति महीने की के हफ्ते पर खरीद सकते हैं। इस Vespa की स्कूटी का मुकाबला भारतीय बाजार में Yamaha Aerox 155, Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Honda Activa 6G स्कूटी से होगा।

यह भी पढ़े : Yamaha का सूपड़ा साफ कर देगी Triumph की धांसू बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply