DSLR को मिटटी चटा देंगा Tecno का शानदार स्मार्टफोन, 50MP के 4 कैमरा के साथ 512GB स्टोरेज, देखे कीमत

Technology

भारतीय बाजार में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Tecno अपना कारोबार बढ़ाने में लगी है, देश में Tecno के स्मार्टफोन काफी पसंद आते है। इसीको देखते हुए Tecno ने अपना अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी लगी है। Tecno कंपनी एक जल्द ही मार्केट में 6.77 इंच की Full HD Plus LTPO OLED डिस्प्ले वाला Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 512GB का स्टोरेज देगी साथ में सुपर फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में 5000mAh की बैटरी देगी। जानते है इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Tecno Camon 30 Premier 5G

Tecno Camon 30 Premier 5G के फीचर्स

Display और Camera

Display : Tecno इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की Full HD Plus LTPO OLED डिस्प्ले देगी। जिसमें 144hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Camera : Tecno के इस स्मार्टफोन की 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP की अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और 50MP के पोर्ट्रेट सेंसर लेंस का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ में इस स्मार्टफोन की फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 MP का सेल्फी कैमरा Eye track सपोर्ट के साथ में देखने को मिलेगा।

Battery, Processor और Storage

Battery : Tecno के इस स्मार्टफोन में 70W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह स्मार्टफोन सिर्फ 30 मिनट में 100% तक चार्ज होगा।

Processor : कंपनी का यह स्मार्टफोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर होगा साथ में गेमिंग यूजर्स को अच्छा परफॉर्मन्स देने के लिए Media Tek Dimencity 8200 Ultra का प्रोसेसर मिलेगा।

Ram & Storage : Tecno का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में विभिन्न वेरिएंट के साथ में लॉन्च हो सकता है। लेकिन इस वक्त कंपनी 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसमें 12 GB रैम एक्सपेंड देखने को मिल सकती है।

Tecno Camon 30 Premier 5G लॉन्च तारीख और कीमत

Tecno कंपनी ने अभी अपने Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Tecno के इस स्मार्टफोन को BIS के उपर CL9 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसलिए इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में लॉन्च कंफर्म हो गई है। टेक जगत के एक्सपर्ट अनुसार Tecno का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 25 जुलाई 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में बजट रेंज में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 35 हजार रुपए के आसपास हो सकती है। अगर आप भी मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Tecno का यह स्मार्टफोन बेहतर विकल्प होगा।

यह भी पढ़े: OnePlus को धूल चटा देगा Motorola का यह बेस्ट स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा झक्कास कैमरा, देखे कीमत

Leave a Reply