Samsung की गर्मी उतार देंगा Poco का कातिल स्मार्टफोन, मिलेंगी HD फोटो क्वालिटी और ब्रांडेड फीचर्स, कीमत सिर्फ 8990

Technology

स्मार्टफोन जगत में बहुत सारी मोबाईल कंपनी है जो अपना विस्तार ज्यादा करना चाहती है, इस बीच Poco एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी जो कम बजट वाले स्मार्टफोन बनाने के लिए प्रसिद्ध है, भारत में Poco C सीरीज के फ़ोन काफी पसंद किये जाते है। अगर आप भी कम बजट में एक स्मार्टफ़ोन लेने का सोच रहे है तो आपके लिए Poco का एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। Poco ने अपकमिंग फोन को Poco C61 नाम से लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फ़ोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गये है, इस फोन में 8GB रैम और 5000mAh का बड़ा दमदार बैटरी मिलेगा, जानते है इस Poco C61 के बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में।

Poco C61

Poco C61 के Specification

Poco का यह स्मार्टफोन Android v13 पर बेस्ड होगा। जिसमें मीडियाटेक हिलिओ G36 के चिपसेट के साथ 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा, साथ में यह फ़ोन 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर शामिल होंगे, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम भी मिलेगा, साथ में 8MP का प्राइमरी कैमरा जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा ऐसे कई सारे कम कीमत वाले फोन में बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

Display और Camera

Display : सी स्मार्टफोन में 6.71 इंच का बड़ा IPS LCD Waterdrop notch डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे 720 x 1650px रेजोल्यूशन और 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें अधिकतम 580 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा।

Camera : Poco के इस C61 स्मार्टफोन के रियर में 8 MP + 0.08 MP का ड्यूल रियर में कैमरा सेटअप मिलेगा। लगातार शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, टच टू फोकस, ऑटो फलसे और फेस डिटेक्शन जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे, इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 5MP होगा।

Battery, RAM & Storage

Battery & Charger : Poco के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा, जिससे फ़ोन 90 मिनट में फुल चार्ज होगा।

RAM & Storage : Poco के इस फ़ोन को सुपर फ़ास्ट चलाने और डाटा की बचत के लिए 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज होगा, साथ ही इसमें एक Memory Card स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।

Poco C61 की कीमत

Poco C61 यह कम बजटवाला स्मार्टफोन भारत में 26 मार्च को लॉन्च हो गया हैं। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो गया हैं, जिसमे ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर शामिल होंगे, यह स्मार्टफोन दो विभिन्न स्टोरेज के विकल्प साथ मिलेगा, जिसकी कीमत भी विभिन्न होगी, लेकिन इसकी शुरुवाती कीमत 8 हजार 990 रुपयों से शुरू होगी। अगर आपका भी कम बजट है और आपको Poco का फोन पसंद आता है तो आपके लिए Poco C61 खरीदने का बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़े: 8 GB रैम, 50MP का कैमरा के साथ Redmi Note 13 Turbo इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च

Leave a Reply