इस तारीख को 5 कैमरा वाला Xiaomi का स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Xiaomi Civi 14 : दुनिया में टेक मार्केट का कारोबार बहुत फैला है। इसमें स्मार्टफोन बनानेवाली Apple, Samsung, Vivo और Nokia जैसी बड़ी कंपनियां काफी मशहूर है। इसमें चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज्यादा है इस बीच चीन की जानीमानी Xiaomi भी है। Xiaomi ने हाल ही में उनके घरेलु बाजार में Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन को तगड़े फीचर्स और सुपर कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च किया है जो की बजट को देखते हुए ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। अब यह स्मार्टफोन कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। जान लेते है Xiaomi Civi 4 Pro के बारे में।

Xiaomi Civi 14

Xiaomi Civi 4 Pro का डिस्प्ले और कैमरा

Display : Xiaomi ने इस Civi 4 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच का full HD Plus Amoled डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ में मिलेगा। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए ग्लोरीला ग्लास दी है

Camera : Xiaomi के इस Civi 4 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50MP क प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस के साथ में 50 MP के पोर्ट्रेट सेंसर लेंस का और 12 MP के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस दिया है साथ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 MP का मेन कैमरा और 32 MP का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया है।

प्रोसेसर और बैटरी

Processor : Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड होगा इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया है।

Battery : इस स्मार्टफोन में 67W के चार्जर के साथ में 4700mAh की बैटरी दिया है।

रैम & स्टोरेज

Xiaomi ने Civi 4 Pro इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में नए नाम के साथ में विभिन्न वेरिएंट के साथ में लॉन्च करेगी, लेकिन चीन में यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ में लॉन्च हुआ है और ग्राहकों को ज्यादा पसंद आया है।

Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत

भारतीय मार्केट में अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग और कीमत के बारे पुष्टी नहीं की है, लेकिन यह स्मार्टफोन जुलाई 2024 में लॉन्च होनेवाला हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में 3299 युवान यानि भारतीय मूल्य में 45 हजार के आसपास रखी है। लेकिन भारत में यह Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन Xiaomi Civi 14 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये तक हो सकती है।

यह भी पढ़े: 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लड़कियों की पहली पसंद बनेगा OnePlus का न्यू स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा सॉलिड कैमरा

Leave a Reply