Kia की नई जनरेशन K4 Sedan कार न्यूयार्क के बाद भारत में होगी लॉन्च, देखे इसका लुक, फीचर्स और कीमत

Automobile

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लगातार हर वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई धांसू फीचर्स वाली गाड़ियां लॉन्च करती रही है। ऐसे ही वाहन निर्माता कंपनी Kia है जो भारत के अपने ग्राहकों के लिए मजबूत से मजबूत गाडियां लॉन्च कर रही है। Kia की गाड़ियां मार्केट में अत्याधुनिक फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ ग्राहकों के ज्यादा पसंद में आ रही है। इस बीच जानीमानी वाहन निर्माता कंपनी Kia ने कुछ महीने में ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर्स के साथ नई जनरेशन वाली Kia K4 sedan कार को लॉन्च करनेवाली है। Kia की इस Car को शानदार डिजाइन और दमदार माइलेज के साथ पेश करेगी जो ग्राहकों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करेगी। जानते है इस कार के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Kia K4 Sedan

Kia K4 Sedan के Specification

Design : Kia ने K4 Sedan कार को बहुत ही शानदार डिजाइन में बनाया है, कंपनी की EV5, EV9 जैसी कारों के जैसा इस इस कार को डिजाइन किया गया है। नई K4 Sedan Car में कंपनी ने L शेप वर्टिकल LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं। डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, सी पिलर पर रियर डोर हैंडल को इसमें दिया गया है। फ्रंट में एलईडी सिग्नेचर मिलता है। वहीं इसका बैक लुक आपको Carnival फेसलिफ्ट मॉडल की याद दिला सकता है।

Kia K4 Sedan का इंजन

K4 Sedan कार को बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए काफी तगड़ा शक्तिशाली इंजिन देगी। लेकिन टीजर में इंजिन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Kia K4 Sedan के तगड़े फीचर्स

इस कार में बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है। इस कार में कंपनी ने स्लेट ग्रीन थीम के साथ Canyon Brown, Onyx Black और Medium Gray कलर के ऑप्शन के साथ कार लॉन्च होगी। साथ ही कार में ड्राइवर साइड और पैसेंजर साइड के दरवाजों में विभिन्न कलर कॉम्बिनेशन मिल सकता है। इसके अलावा डुअल-टोन थीम के साथ ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ऑफसेट Kia लोगो पूरे इंटीरियर को एक बेहतर बना देता हैं।

Kia K4 Sedan कार की कीमत

Kia की यह कार भारत में मार्च 2025 तक लॉन्च हो सकती है। लेकिन इस कार को कंपनी 27 मार्च 2024 को न्यूयार्क के एक शो में पेश करने वाली है। भारत में इसकी संभावित कीमत 25 लाख तक हो सकती है। यह कार भारत में लॉन्च होने पर इसका सीधा मुकाबला Honda Civic, Hyundai Elantra, Skoda Octavia, Toyota Corolla जैसे कई वाहनों से हो सकता है। Kia की गाड़ियां भी भारत में ज्यादा पसंद आती है इसलिए यह गाड़ी भी भारत में अपना धमाल मचा देगी।

यह भी पढ़े: Creta की गर्मी उतरने आ गई Maruti WagonR की नई फेसलिफ्ट वर्जन कार, अपग्रेडेड फीचर्स के साथ मिलेगा शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply