🎂 happy birthday status 🎂
तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,
की हमारी उम्र भी तुम को लग जाए।
दीपक में इतना नूर ना होता,
काश ये दिल इतना मज़बूर ना होता,
हम आपको खुद birthday wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर नही होता।
दूर हो तो क्या हुआ,
आज का दिन तो हमे याद है,
तुम लाख दूर सही,
पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है,
तुम्हे लगता है हम भूल जाते हैं,
पर देखलो हमे आज हमे
तुम्हारा जन्मदिन तो याद है।
🎂 happy birthday sister status 🎂
यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों।
हसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला ना पाएं,
खुशियों का दिप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये।
Love Quotes in Hindi | Love Status in Hindi