Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए हमने आपके लिए एक birthday status in hindi नया संग्रह तैयार किया है. आप इन जन्मदिन की शुभकामनाएं को अपने फ्रेंड या रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मेसेज कर शुभकामनायें दे सकते हैं।
Birthday Status in Hindi
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले..
जन्मदिन मुबारक हो!
फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday to You!
birthday status in Hindi
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें..
यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो..
birthday status in Hindi
सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से…
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान..
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे,
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे,
फूलो जैसी, प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!
birthday status in Hindi
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
बर्थडे स्टेटस हिंदी में
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा!
birthday status in Hindi
चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी.
जन्मदिन मुबारक दीदी।
birthday status in hindi images डाउनलोड करनेके लिए डाउनलोड करें HeloPlus App
One thought on “Birthday Wishes in Hindi”
Heyy….
This is really amazing article ,It helps me alot
Thanks for this article
Latest Happy Birthday Wishes in Hindi, Birthday Wish Status