Samsung का वक्त ख़राब करेगी Amazfit की नई AI फीचर वाली स्मार्टवॉच, 16 दिन चलेगी बैटरी, भारत में बिक्री शुरू देखे कीमत

Technology

Amazfit Active Edge Smartwatch : दुनिया में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का बोलबाला चल रहा है। हर कोई टेक कंपनी स्मार्टफोन से लेकर, इयरफोन, स्मार्टवॉच बेहतरीन और शानदार वर्जन में लॉन्च करती है। कंपनी ग्राहकों को जो अच्छा लगेगा वही प्रोडक्ट लॉन्च करती है। ऐसे ही Amazfit कंपनी ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Active Edge लॉन्च की है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो AI फीचर से इंस्पायर्ड है। साथ ही बैटरी बैकअप भी दमदार है। इस स्मार्टवॉच को 27 फरवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस स्मार्टवॉच का कड़ा मुकाबला Samsung के कुछ दिन पहले लॉन्च हुए स्मार्टवॉच से होगा। तो जानते हैं Active Edge की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Amazfit Active Edge Smartwatch के फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 1.32 इंच के सर्कुलर डायल डिजाइन के साथ बनाया है। इसमें LTPO डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। साथ ही यह स्मार्टवॉच 10 ATM वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आपको मिलेगी। इसमें Connectivity के लिए बी;Bluetooth और इन-बिल्ट GPS जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।

Amazfit का स्मार्टवॉच रग्ड डिजाइन में है, जिसका वजन सिर्फ 54.4 ग्राम है। Amazfit की स्मार्टवॉच में स्क्रेंथ एक्सरसाइज रेकोग्निशन, मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, AI ड्रिवन Zepp कोच जैसे शानदार फीचर्स शामिल किये हैं।

Amazfit Active Edge Smartwatch

Amazfit Active Edge के अन्य खास फीचर्स

Amazfit का Amazfit Active Edge Smartwatch Android 7.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह iOS 14.0 सपोर्ट करेगा। इसमें Fitness Tracker, Weather, Slim Monitor, Message, Heart Rate Monitor जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच 25 स्ट्रेंथ एक्सरसाइज को ऑटो डिटेक्ट कर सकती है। साथ ही इसमें 130 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।

Amazfit कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टवॉच की 16 दिन तक बैटरी चलेगी, साथ ही Built in Power Saving Mode फीचर में तो इसकी बैटरी की 24 दिन तक चार्ज ख़त्म नहीं होगी।

Amazfit Active Edge की कीमत

Amazfit Active Edge स्मार्टवॉच को 27 फरवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी कीमत 12,999 होगी। आप इसे कंपनी के amazfit.com के साईट और Flipcart और Amazon जैसे ई – पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस स्मार्टवॉच का कड़ा मुकाबला Samsung के कुछ दिन पहले लॉन्च हुए स्मार्टवॉच से होगा।

यह भी पढ़े: boAt का स्क्रू ढीला कर देगी Noise की स्मार्टवॉच, मॉडर्न लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत

Amazfit Active Edge Smartwatch

Leave a Reply