मेकअप करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें.

Beauty Tips

महिलाओं की खूबसूरती को पूरी तरह से सामने लाने का काम मेकअप का होता है. आप चाहे शक्लो-सूरत से साधारण ही क्यों न हों लेकिन सही तरीके से मेकअप करना जानती हैं, तो आप अच्छे-अच्छों को खूबसूरती में पछाड़ सकती हैं. मेकअप करते वक्त इन बातों का ख्याल रखें.

बेहतर मेकअप के लिए साफ़ और निखरी त्वचा पहली जरुरत है. अगर चेहरा ड्राई है, तो रुई के फाहे में क्लींजिंग मिल्क लेकर अपने चेहरे, गर्दन और कान के आसपास की जगह क्लीन करें. अगर स्क्रिन ऑयली है, तो astringent लोशन का प्रयोग करें. अब अपनी स्क्रिन पर मॉइस्चराइजर लगाएं.

मेकअप करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें.
मेकअप करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें.

बेस : अच्छे मेकअप के लिए बेस सबसे जरुरी है. अगर आपकी त्वचा पर कोई दाग या निशान हैं, तो आप उस पर कंसीलर लगाएं यदि आँखों के पास के काले घेरे और पिगमेंटेशन को छुपाना हो, तो आप एक डार्क कंसीलर लगाएं.

भौहें : भौहों को सुन्दर आकार देने के लिए ब्लैक या ब्राउन कलर के आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर आइब्रो को बेहतर शेप दे सकती हैं.

ब्लशऑन : यह आपकी खूबसूरती को और भी संवारने का काम करता है. ब्लशऑन चीक बोन पर लगा कर कान की तरफ खींचते हुए लगाएं.
पार्टी के मौके पर ब्लशऑन पीच या गुलाबी अपनी पसंद के अनुसार लगा सकती हैं.

लिपस्टिक : सबसे पहले होंठ को लिपलाइनर से सुन्दर शेप दीजिए. अगर होंठ बड़े हैं, तो थोड़ी अंदर की ओर लाइनर लगाएं और अगर छोटे हैं तो थोड़ी बाहर की ओर लिप लाइनर लगाएं.

Leave a Reply