इस यूट्यूबर के हर एक वीडियोस पर आते हैं 150 Million से ज्यादा व्यूज

Business

MrBeast Success Story : दुनिया में अपने सोशल मिडिया से पढ़ा होगा की कौन कैसे जिंदगी में सफल हो गए हैं। सोशल मिडिया से बहुत ऐसे युवा हैं उनकी पढाई भी ज्यादा नहीं हो गई हैं वो भी अपना स्किल्स लगाकर टेक्नोलॉजी से अपना दिमाग लगाकर उसपर मेहनत करकर बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। ऐसे ही एक 25 साल के लड़के ने करके दिखा दिया हैं। उसने ना ही ज्यादा पढाई नहीं की हैं और नौकरी या बिजनेस भी स्टार्ट नहीं किया हैं। लेकिन उन्होंने स्किल्स से दुनिया के 1 नंबर यूट्यूबर बनकर आज 820 करोड़ के मालिक हैं। जानिए इस के बारे में।

कौन है यह मिस्टर बीस्ट

मिस्टर बीस्ट का जन्म 7 मई 1998 अमेरिका के नॉर्थ केरोलाइना के ग्रीन वेली में हुआ हैं। उनका असली नाम जेम्स(जिम्मी) स्टीफन डोनाल्डसन हैं। उन्होंने स्थानीय प्राइवेट हाईस्कूल से उन्होंने पढाई की हैं। लेकिन उनके पास के स्किल्स के वजह से आज के वक्त में दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनलों में उनके चैनल का नाम शामिल है. वर्तमान समय में मिस्टर बीस्ट के 164 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. लेकिन उन्होंने कैसे 25 साल के उम्र में करोडो रूपये के मालिक बने हैं।

MrBeast Success Story

13 आयु की उम्र में बनाया पहला वीडियो

मिस्टर बीस्ट यानी जेम्स(जिम्मी) स्टीफन डोनाल्डसन ने 13 आयु के उम्र 2012 में यूट्यूब में अपना पहला वीडियो बनाया फिर उन्होंने उसे यूट्यूब पर अपलोड किया. शुरुआत में उन्होंने बेसिक सब्जेक्ट लेकर यूट्यूब वीडियोज बनाये फिर जैसे पैसे कमाने लगे तो उन्होंने अच्छे वीडियो बनाने के लिए टिप्स एवं ट्रिक्स लेने लगे. जेम्स(जिम्मी) स्टीफन डोनाल्डसन ने यूट्यूब चॅनेल का नाम (MrBeast) मिस्टर बीस्ट रखा।

2016 में कॉलेज में एडमिशन लेकर 2 हफ्ते में छोड़ दिया

जेम्स(जिम्मी) स्टीफन डोनाल्डसन 2016 में कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन 15 दिन के बाद ही कॉलेज को छोड़ दिया. उन्होंने घरपर अपनी मां से कहा यूट्यूब से दूर रहकर गरीब रहना चाहेंगे। लेकिन माँ ने उनको समजा दिया की मन लगाकर कुछ करो जरूर सफलता मिलेगी।

मिस्टर बीस्ट का 2017 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ इस वीडियो से उनके कामयाबी के द्वार खुले। उस वीडियो में उन्होंने 1 से 1 लाख तक की गिनती का वीडियो डाला था. इस वीडियो को लोगों ने ज्यादा ही पसंद किया फिर इसके बाद उन्होंने ऐसे ही कई चैलेंजेस के वीडियोज डाले। फिर उनके चैनल के सब्सक्राइबर मिलियन में हो गए।

ऑडियंस को चैलंज वीडियो देकर उनको गिफ्ट देते रहे

अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए उन्होंने ऑडियंस को चैलंज वीडियो डाले, इन वीडियो में लोगों को विभिन्न प्रकार के टास्क दिए। और टास्क को पूरा करने वाले को काफी महंगे ईनाम और गिफ्ट्स भी शुरू किये। जब मिस्टर बीस्ट 10 करोड़ सब्सक्राइबर पुरे हुए तब उन्होंने टास्क दिए उसमें जीतने वाले को आइलैंड गिफ्ट दिया साथ ही एक बार वेटर को टास्क जितने पर कार टिप में दिया।

मिस्टर बीस्ट की कुल संपत्ति कितनी हैं

मिस्टर बीस्ट ने अपने स्किल्स और टेक्नोलॉजी के वजह से बहुत सारे यूट्यूब चैनल खोले. जैसे पैसा आने लगा तब उन्होंने खुद का Gaming App और रेस्टोरेंट चेन भी शुरू की. इसके वजह से मिस्टर बीस्ट आज क वक्त में दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर्स हैं, इसके कारण उनकी संपत्ति भी ज्यादा हैं। उनके विभिन्न जगह पर कई सारे घर हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू, टेस्ला जैसी कई महंगी-महंगी कारें उनके पास हैं. आज के वक्त में उनकी संपत्ति 820 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है.

यह भी पढ़े: रोज कमाते थे 160 रूपये, आज हैं 122 करोड़ के मालिक !

अगर आपको भी MrBeast Success Story अच्छी लगीं हैं तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.

Leave a Reply