KTM पर भारी पड़ेंगा Pulsar Suzuki GSX-8S का किल्लर लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज और पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

Automobile

Suzuki GSX-8S : भारत के ऑटोमोबाइल बाजार का बड़ा कारोबार है. बहुत सारी बाइक्स कंपनियां मौजूद है लेकिन उसमें Maruti Suzuki के बाइक्स को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। Maruti Suzuki कंपनी के बेहतरीन फीचर्स और स्पोर्टी लुक के डिजाइन वाली बाइक्स के निर्माण के लिए पहचानी जाती है इसलिए कंपनी नई बाइक भारत में Suzuki GSX-8S को लॉन्च करने वाले है। जानते है GSX-8S के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Suzuki GSX-8S के Specification

Engine : यह बाइक बहुत ही शक्तिशाली होनेवाला है। इस बाइक में आपको 776 सीसी की 2-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजिन मिलेगा। यह इंजिन 83.1 hp की पावर और 78 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है इसलिए बाइक अच्छा परफॉर्मेंस देगी। यह बाइक 23.8 kmpl की शानदार माइलेज दे सकती है।

Suzuki GSX-8S

Design : आपको यह बाइक शानदार डिजाइन में देखने को मिलेगी। इस बाइक को अच्छा स्पोर्टी लुक दिया है, जिनको काफी स्पोर्टी डिजाइन वाले बाइक पसंद है उनको यह बाइक बहुत पसंद आनेवाला है। डिजाइन में इस बाइक में शार्प लाइन्स, एंगुलर फेयरिंग्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट्स देखने को मिल सकता है।

Suzuki GSX-8S के Features

बाइक में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स नजर आयेंगे। Suzuki ने इस बाइक में राइडिंग मोड्स, फुल-LED Headlight और Taillight, Digital Instrument क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Safety Features : Suzuki ने GSX-8S बाइक को ज्यादा सुरक्षित बनाया है। इस बाइक में आपको कंपनी के तरफ से ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), फ्रंट रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे Safety Features देखने को मिल सकता है।

Suzuki GSX-8S की लॉन्च तारीख और कीमत

Suzuki कंपनी ने इस बाइक को भारत में लॉन्च नहीं किया है, साथ ही इस बाइक की कीमत और लॉन्च तारीख कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यदि ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक को जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।लॉन्च होने के बाद भारत में 10 लाख से 11 लाख रूपये के बीच हो सकता है।

यह भी पढ़े: Bullet और का काम तमाम कर देगी mXmoto की धांसू बाइक, दमदार इंजन के साथ डैशिंग लुक, देखे कीमत

Leave a Reply