Jawa को हवा दिखने आयी Royal Enfield की तूफानी Shotgun 650 बाइक, 22 kmpl माइलेज के साथ मिलता है पहाड़ जैसा मजबूत इंजन, देखे कीमत

Automobile

Royal Enfield Shotgun 650 : भारत में ज्यादा डैशिंग मजबूत बाइक बनानेवाली कंपनी में सबसे ऊपर रॉयल एनफील्ड का नाम आता हैं। रॉयल एनफील्ड कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को सबसे दमदार फीचर्स और डैशिंग लुक में अपनी बाइक प्रदान करती रहती हैं। इसलिए कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड मॉडल Shotgun 650 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है। हाल ही में अपनी Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन को पेश किया गया था, वो एक लिमिटेड एडिशन मॉडल था। अब कंपनी ने इसके रेगुलर वर्जन को जबरदस्त लुक में लॉन्च कर दिया है। जानिए Shotgun 650 के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Royal Enfield Shotgun 650

कंपनी की 650 सीसी में चौथी बाइक

Royal Enfield की 650 CC के प्लेटफॉर्म पर कंपनी के Portflio में Shotgun 650, Interceptor 650, continental gt 650 और super meteor 650 सीसी सेग्मेंट में कंपनी की चौथी मॉडल हो गई है। लेकिन यह नई Shotgun 650 और Super Meteor 650 के बीच थोड़ी बहुत सिमिलरता है। लेकिन यह बाइक ज्यादा शानदार जबरदस्त लुक में दिखती दिखती है।

Super Meteor 650 से कितनी अलग Shotgun 650

Super Meteor का 241 किलोग्राम वजन है, Shotgun 650 का वजन 240 किलोग्राम है। यानि लगभग 1 किग्रा हल्की है, साथ ही यह बाइक थोड़ी छोटी भी है लेकिन बाइक के सीट की उंचाई ज्यादा है। सुपर मेट्योर में आपको 740 मिमी की हाइट वाली सीट मिलती है वहीं शॉटगन के सीट की उंचाई 795 मिमी दी है। इसके साथ फुट पेग्स को बीच में जगह दिया है और फ्लैटर हैंडलबार चालक को अपराइट राइडिंग पोजिशन में दिया हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड इस बाइक को Tensil White, Plazma Blue, Green drill और Sheet metal Grey यह चार कलर में लॉन्च करेगी। इस बाइक में LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। जो Super Meteor बाइक से 2 लीटर छोटा है।

Shotgun 650 बाइक में एक Headlamp Cowl नया डिज़ाइन दिया है। एक नया Fuel Tank दिया गया है, नए रियर-सेट फुट पेग्स, पीशूटर-स्टाइल डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर), स्पेशल टायर और हैंडलबार, इंजन केसिंग के लिए ग्लॉसी फिनिश, फेंडर का नया रूप, बार-एंड मिरर और रिमूवेबल पिलन सीट (पीछे की सीट को हटाने का विकल्प) दिया है।

Shotgun 650 पॉवर और परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड ने Shotgun 650 में Straight-twin पॉवरफुल 648 सीसी की क्षमता का इंजिन लगाया है, जो कि 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके आगे में 320 मिमी का डिस्क और पिछले व्हील में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं फ्रंट में शेवा अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन लगाया गया है। यह बाइक 648 सीसी पॉवरफुल इंजिन के साथ 22kmpl का शानदार माइलेज देगी।

Royal Enfield Shotgun 650 के वेरिएंट्स और कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपने 4 वेरियंट की बाइक में कस्टम शेड वाली शीटमेटल ग्रे बाइक की कीमत 3,59,430 रुपये,
कस्टम प्रो वेरियंट में प्लाज्मा ब्लू कलर वाली बाइक की कीमत 3,70,138 रुपये, कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल वाली बाइक की कीमत 3,70,138 रुपये, कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट वाली बाइक की कीमत 3,73,000 रुपये एक्स-शोरूम में है।

यह भी पढ़े: EV बाइक्स सेगमेंट में बाजी मारने आयी Lectrix की Lectrix EV 2.0 Bike, प्रीमियम फीचर्स के साथ 30 हजार किलोमीटर की वारंटी, जाने कीमत

Leave a Reply