Apache की बत्ती गुल करेगी Hero की Stylish लुक बाइक, पॉवरफुल इंजन और अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगी, जाने कीमत

Automobile

Apache से बेहतर हैं Hero की धांसू लुक बाइक, हीरो की बाइक पॉवरफुल इंजन के बेहतरीन फीचर्स में मिलेगी। Hero देश की टू-व्हीलर बनाने वाले कंपनियो में से एक जानीमानी कंपनी है। कंपनी ने अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R को लॉन्च किया हैं। बाइक का वजन 138.5 किलो है, साथ ही बाइक की टॉप स्पीड 107kmph मिलने वाली है। तो जानिए इस बाइक के बारे में।

बाइक का Stylish लुक

Hero Xtreme 125R की बाइक में आपको एक इंडिग्रेटेड H -आकार के डीआरएल ,स्पिलिट ग्रैब रेल, स्प्लिट -सीट के साथ फ्यूल टैंक और एलईडी हेडलेम्प से इस बाइक को बहुत ही डैशिंग लुक दिया है। इस बाइक की लम्बाई 2029 मिमी ,चौड़ाई 793 मिमी, ऊंचाई 1052 मिमी, व्हीलबेस 1327 मिमी के साथ ग्राउंड क्लेअरेस 167 मिमी में दिया है, इस बाइक के सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। इसमें पेट्रोल टैंक की क्षमता 12 लीटर दी गई हैं।

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R बाइक का सबसे पॉवरफुल इंजन

इस बाइक में आपको 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर ,फ्यूल -इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। जो 7500 rpm पर 10.72 bhp और 6000 rpm पर 10.6 NM का ट्रार्क जनरेट हुआ है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और यह बाइक 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। बाइक का कर्ब वेट 138.5 किलोग्राम है। बाइक में रियल की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक और 130 mm के बड़े साइज के रेडियल रियल टायर होंगे।

Hero Xtreme 125R बाइक के झक्कास फीचर्स

इस नए बाइक के फीचर में आपको सामने में 276mm का और पीछे की तरफ 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया है, दो एलईडी हैडलेम्प ,एलईडी डीआरएल LCD मीटर कंसोल ,टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, साथी ही कॉल / एसएमएस अलर्ट ,ब्लूटूथ केनेक्टिविटी के साथ USB चार्जर जैसे कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फ्रोक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए हैं।

Hero Xtreme 125R के चार वेरियंट वाली बाइक की कीमत

Hero Xtreme 125R की बाइक में आपको चार वेरियंट मिलने वाले है, वो चार वेरियंट में सिंगल डिस्क ,डुअल डिस्क ,स्टेल्थ एडिशन और स्टेल्थ एडिशन 2.0 में मिलेंगे। इस 4 वेरियंट की कीमत एक जैसे नहीं होगी। इस बाइक की सिंगल डिस्क की कीमत 1 लाख 18 हजार 886 रूपये, डुअल डिस्क की कीमत 1 लाख 22 हजार 236 रूपये, स्टेल्थ एडिशन की कीमत 1 लाख 24 हजार 76 रूपये और स्टेल्थ एडिशन 2.0 की कीमत 1 लाख 30 हजार 008 रूपये देखने को मिल जायेंगी।

यह भी पढ़े: TVS कि यह बाइक ना पेट्रोल से चलेगी ना इलेक्ट्रिक से, चलेगी Flex Fuel से, भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च ; जानिए पूरी जानकारी

Leave a Reply