स्मार्टफोन की छुट्टी कर देगा ये Humane AI PIN डिवाइस

Technology

Humane AI PIN : विश्व का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इन दिनों स्पेन के बार्सिलोना शहर में चालू हुआ है। हर साल इस बिग इवेंट में कई बड़े टेक कंपनियां अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं। इस बड़े टेक MWC 2024 में बहुत सारे प्रोडक्ट लॉन्च किये है लेकिन यह इवेंट नए AI फीचर्स वाले प्रोडक्ट्स से ज्यादा चर्चा में है।

लेकिन इस इवेंट में सबसे ज्यादा नजर ह्यूमेन (Humane) कंपनी पर छायी है। क्योंकि कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है की रेग्युलर फोन ही मार्केट से गायब होंगे। जानते है ऐसा क्या है इस स्मार्टफोन में।

Humane AI PIN

Humane AI PIN हाथों पर चलेगा

कंपनी ने कुछ दिन पहले ही AI PIN को प्रदर्शित किया था जिसके जरिए आप अपने हाथों पर ही फोन को चला सकते हैं। यह एक प्रोजेक्ट टेक्नोलॉजी को यूज करता है, साथ ही आपके साथ बातें कर सकता है, इसलिए आप किसी भी काम इस डिवाइस से करके ले सकते हैं और स्मार्टफोन के बिना फोटो भी क्लिक कर सकता हैं।

Humane AI PIN डिवाइस कैसा होगा

इस कंपनी की AI PIN सिर्फ एक accessory नहीं है। यह कॉम्पैक्ट पावर हाउस होने के साथ इसको आप आपके शर्ट पे या फिर कोट के ऊपर में लगा सकते हैं। यह डिवाइस AI को इतने आसान तरीके से इस्तेमाल करता है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

जो चीज़ ह्यूमेन एआई पिन को सबसे अलग करती है, वह किसी भी फोन या बाहरी हार्डवेयर से आपको दूर करना है, क्योंकि इसमें स्टैंडअलोन डिवाइस की तरह काम करने की क्षमता है। इसमें स्टैंडअलोन डिवाइस की तरह काम करने की क्षमता है।

Humane AI PIN की बैटरी

इस AI PIN का इस्तेमाल गाने सुनने के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही आपको फोटो निकालना है तो सिर्फ आप इस डिवाइस को टच करना पड़ेगा। यह डिवाइस Wireless है और चार्जिंग केस के साथ आता है जो सेम ईयरबड्स की तरह काम करेगा। Humane कंपनी का दावा है कि अगर आप प्रोजेक्शन के लिए लेजर का बहुत इस्तेमाल नहीं करेंगे तो इस डिवाइस की बैटरी 4 से 5 घंटे तक चल सकती है।

Humane AI PIN कहाँ खरीदेंगे

Humane AI PIN में खास बात यह है कि जब आप इस डिवाइस के छोटे कैमरे का इस्तेमाल करेंगे तो कैमरा चालू होने ओर आपको सिन्गल देने के लिए हरी बत्ती चालू हो जाती है। यह डिवाइस आनेवाले वक्त में स्मार्टफोन की जगह ले सकता है। लेकिन यह डिवाइस भारत में कब आएगा इसकी कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी है।

लेकिन इस डिवाइस की शिपिंग इस साल अप्रैल 2024 में शुरू होगी अगर आप इस Humane AI PIN डिवाइस को ख़रीदना चाहते है तो अमेरिकी बाजार से खरीद सकेंगे। इसकी कीमत अमेरिका में 699 डॉलर होगी यानी भारत के चलन से 57,959 रूपये कीमत होगी।

यह भी पढ़े: लाखो दिलो पर राज करेंगा Vivo का 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ 100W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट, देखे कीमत

Leave a Reply