iPhone की गर्मी निकाल देगा Nubia का धांसू स्मार्टफोन, 64MP+50MP+50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Technology

Nubia Z60 Ultra : भारतीय टेक बाजार में कई कंपनी के बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे ही Nubia एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है, कंपनी ने अपना जबरदस्त स्मार्टफ़ोन चीन में लॉन्च किया है, जिसका नाम Nubia Z60 Ultra है, इस फोन को कंपनी भारत में लॉन्च करने के तैयारी में है। इस स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी मिलेगी। साथ पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस फ़ोन को भारत में मार्च 2024 के एंड या अप्रैल के शुरुवाती सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना ज्यादा है। तो आइए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra स्पेसिफिकेशन

Display : इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच का AMOLED Display देखने को मिलेगा। इसका 1116 x 2480px रेजोल्यूशन होगा और 400ppi Pixel की Density मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1500 निट्स का Pic Brihtness होगा।

Battery & Charger : इस स्मार्टफोन में 6000 mAh का लिथियम पोलिमर (lithium polymer) का बड़ा बैटरी देखने को मिलेगा, बैटरी नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C का चार्जर और 80W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट दिया जायेगा, इससे फ़ोन सिर्फ 50 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।

Nubia Z60 Ultra का कैमरा

Z60 Ultra स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट कैमरा तो 16 मेगापिक्सेल + 12 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा मिलेगाम जिससे 4K@30fps WiFi Action Camera से विडियो रिकॉर्डिंग कीया जा सकता है। इसमें लगातार शूटिंग, HDR, पोर्ट्रेट, पनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Nubia Z60 Ultra रैम और स्टोरेज

Nubia के इस स्मार्टफोन को सुपर फ़ास्ट चलाने के लिए इसमें 8GB रैम मिलेगा और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, processor : यह स्मार्टफोन Android v14 पर based होगा। इसमें SnapDragon 8 Gen के चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर आपको इस फोन में मिलेगा।

स्मार्टफोन 2 कलर आप्शन के साथ होगा, जिसमे ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल किये है, साथ ही On Screen Finderprint Sensor, 5G कनेक्टिविटी ऐसे बेहतरीन फीचर्स दिए है। इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा।

लॉन्च तारीख और कीमत

Nubia कंपनी ने Z60 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख और कीमत के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चूका है। टेक्नोलॉजी क्षेत्र के रिपोर्ट के जानकारी से यह स्मार्टफोन भारत में अप्रेल के पहले विक में लॉन्च हो सकता है, इसकी कीमत 52 हजार 990 तक हो सकती है।

यह भी पढ़े: Realme का खेल खत्म कर देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगी दमदार बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply