Apple लॉन्च करेगा अपना नया तगड़ा laptop, 66.5Wh की पावरफुल बैटरी, शानदार प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Apple MacBook Air : दुनियाभर में आज के समय में टेक मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इस टेक मार्केट में बहुत सारी कंपनियां है लेकिन Apple कंपनी अपने तगड़े शानदार प्रोडक्ट के वजह से पूरी दुनिया में ज्यादा पसंद आती है। Apple के मोबाईल और लैपटॉप भारत सहित पूरी दुनिया में ज्यादा पसंद करते है।

कंपनी इस मार्च में एक तगड़ा लैपटॉप भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसके कई फीचर्स सामने आए है। इसमें 66.5Wh की बैटरी 33W का फ़ास्ट चार्जर और 1080p का फेसटाइम कैमरा भी देखने को मिलेगा। तो आइए जानते है Apple MacBook Air के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Apple MacBook Air

Apple MacBook Air के Specification

Processor : लैपटॉप macOS पर बेस्ड होगा, इसमें Apple के लेटेस्ट M3 चिपसेट के साथ 3.5 GHz 4X Turbo Speed का प्रोसेसर मिलेगा,

Display : लैपटॉप का 15.3 इंच का बड़ा स्क्रीन मिलेगा, जिसमे 2880 x 1864px रेजोल्यूशन और 224ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल जायेगा, इसमें ज्यादा से ज्यादा 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगा।

Battery & Charger : Apple के इस लैपटॉप में 66.5 Wh का बड़ा बैटरी मिलेगा जो आप निकाल भी सकते है। इस लैपटॉप को चार्ज करने के लिए USB Type-c मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इस 33W फ़ास्ट चार्जर से लैपटॉप शरीफ 70 मिनिट में फूल चार्ज होगा।

Storage : इस लैपटॉप में 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज मिलेगा

Connectivity : इस लैपटॉप में Display Port, Thunderbolt, WiFi 7, Bluetooth, v5.3 जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे साथ ही इसमें Fingerprint Sensor के साथ बैकलिट् कीवर्ड और इनबिल्ट माइक्रोफोन (Backlit keyword and inbuilt microphone) देखने को मिलेगा।

Apple MacBook Air की लॉन्च तारीख और कीमत

Apple ने हालही में अपने वेबसाइट पर इस नए लैपटॉप का फर्स्ट लुक पेश किया है। कंपनी ने इस लैपटॉप के लॉन्च तारीख के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी हैं, लेकिन Apple मार्च 2024 में एक इवेंट करनेवाली है उस इवेंट में इस लैपटॉप को लॉन्च करेगी।

इस क्षेत्र के एक्सपर्ट के जानकारी से यह लैपटॉप दो स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च होगा, इसकी शुरुवाती कीमत 1 लाख 40 हजार 690 रूपये से शुरू होगी।

यह भी पढ़े: iPhone की गर्मी निकाल देगा Nubia का धांसू स्मार्टफोन, 64MP+50MP+50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply