Huawei का तगड़ा स्मार्टवॉच भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, 8 दिनों का बैटरी लाइफ के साथ शानदार फीचर्स शामिल

Technology

टेक जगत में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, इयरफोन का डिमांड काफी बढ़ गया है। हर कोई कंपनी अपना कारोबार का विस्तार करने लगी है, इसमें Huawei कंपनी है जो फोन, हेडफोनम लैपटॉप, वॉच बनानेवाली टेक्नोलॉजी जगत की महशूर कंपनी है। इस कंपनी का प्रोडक्ट बहुत लोगों को पसंद आते है, अगर आप भी आनेवाले वक्त में खुद को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो Huawei कंपनी एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही हैं, जिसका नाम Huawei Watch GT 4 है, इस वॉच को लेकर कई जानकारी लीक हो गई है। इस वॉच को एक बार चार्ज करने पर 8 दिन तक बैटरी लाइफ मिलेगी और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए है। जानते है Huawei Watch GT 4 के बारे में।

Huawei Watch GT 4

Specification(स्पेसिफिकेशन)

Huawei कंपनी का स्मार्टवाच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ मिलेगा, इसका स्क्रीन राउंड का होगा, और बॉडी स्टेनलेस स्टील का रहेगा, इसे कंपनी 4 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी, जिसमे ब्लैक, ब्राउन, ग्रीन और ग्रे कलर के शामिल होंगे, इसमें 1.43 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 500mAh का तगड़ी बैटरी, हार्ट रेट मोनिटर और SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए है।

Features (फीचर्स)

Display : इस स्मार्टवाच में 1.43 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे 466 x 466px रेजोल्यूशन और 326ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा है, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगा।

Battery : इस स्मार्टवॉच में 500mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, जो की फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह वॉच सिंगल फुल चार्ज होने के बाद 8 दिनों का बैटरी लाइफ होगा।

Health Features (हेल्थ फीचर्स)

Huawei कंपनी ने इस स्मार्टवाच में हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, पेडोमीटर, अल्टीमीटर, स्लीप मोनिटर, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और तापमान सेंसर जैसे बेहतरीन हेल्थ फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Huawei के इस स्मार्टवाच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मिलेगा, साथ ही इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, ब्लूटूथ कालिंग का ऑप्शन मिलेगा।

लॉन्च तारीख और कीमत

Huawei के इस स्मार्ट Watch GT 4 के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इस स्मार्टवॉच को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स के जानकारी अनुसार यह वॉच भारत में 28 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा। इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 19 हजार 999 रूपये होगी।

यह भी पढ़े: आपको स्मार्ट बनाने के लिए Honor लॉन्च करेगा रापचिक स्मार्टवॉच, 14 दिन तक बैटरी लाइफ के हेल्थ फीचर्स शामिल, कीमत देखे

Leave a Reply