आपको स्मार्ट बनाने के लिए Honor लॉन्च करेगा रापचिक स्मार्टवॉच, 14 दिन तक बैटरी लाइफ के हेल्थ फीचर्स शामिल, कीमत देखे

Technology

दुनिया में हर कोई स्मार्ट रहना चाहता है। बदलती जिंदगी के अनुसार सब जन अपने आप को अपग्रेड कर रहे है, दुनियाभर में हर एक पास अब स्मार्टफोन है लेकिन जो हेल्थ को प्राथमिकता देता है वो आज स्मार्ट रहकर स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करता है। इसलिए आप भी आगे ऐसा एक प्रीमियम स्मार्टवाच लेने की सोच रहे है तो Honor ने आपके के लिए नया स्मार्टवॉच लॉन्च लेकर आ रही है। जिसका नाम Honor Watch GS 4 है, यह स्मार्टवाच जल्द भारत में लांच होने वाला है, इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ 14 दिनों का बैटरी लाइफ मिलेगा, जानते है इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

Honor Watch GS 4

Honor Watch GS 4 के Specification

Honor का यह स्मार्टवॉच Android और IOS दोनों के लिए सक्षम है,

Display : इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का बड़ा कलर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो की Square आकार में है, जिसमे 466 x 466px रेजोल्यूशन और 326ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट साथ होगा।

Battery : इस स्मार्टवॉच में लिथियम आयन का 451mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी इसके कारण यह बैटरी सिंगल चार्ज होने बाद बाद 14 दिनों तक चलेगी,

साथ ही इसमें वह सभी फिटनेस फीचर्स और सेंसर मिलेंगे, जो बाकि स्मार्टवाच में मिलते है, जिसकी बारे में भी पूरी जानकारी पढ़े

Honor Watch GS 4 के फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में Bluetooth 5.0, Bluetooth Calling और GPS जैसे कनेक्टिविटी मिलेगी।

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, पेडोमीटर, स्लीप मोनिटर, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट, जायरोस्कोप जैसे भी कई सारे हेल्थ फीचर्स और सेंसर दिए है।

यह स्मार्टवॉच तीन कलर के ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे स्टार्री स्काई एक्सप्लोरेशन, गैलेक्सी शटल और जेस्पर अस्त्रोलेब कलर शामिल किए है।

Honor Watch GS 4 की कीमत

Honor Watch GS 4 स्मार्टवॉच Honor हालही में अपने घरेलु मार्केट चीन में लॉन्च किया है, इस क्षेत्र के एक्सपर्ट के जानकारी द्वारा संभावना जताई जा रही है की इस स्मार्टवॉच को भारत में अप्रैल 2024 के शुरुवाती दिनों में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। यह स्मार्टवॉच तीन कलर के ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे स्टार्री स्काई एक्सप्लोरेशन, गैलेक्सी शटल और जेस्पर अस्त्रोलेब कलर शामिल किए है, इसकी कीमत चीनी मार्केट में CNY 1,199 है, मतलब भारतीय चलन में लगभग 14 हजार 108 रूपये है।

यह भी पढ़े: बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ Samsung का यह Smart Fitness Bands जल्दी होगा लॉन्च!

Leave a Reply