यहां मिलता है घंटों के हिसाब कमरा, वो भी कपल फ्रेंडली, पैसे भी लगते हैं बहुत कम

Technology

Hourly Rooms : अक्सर हम जब किसी दूसरे शहर घूमने या किसी काम से जाते तो हमें 24 घंटे के हिसाब से कमरे बुक करने पड़ते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता हैं हमारा उस शहर में काम सिर्फ २ घंटे का होता हैं उसके पहले फ्रेश होने के लिए या आराम करने के लिए हम होटल में कमरा बुक करते हैं. हम होटल में सिर्फ २-३ घंटे ही रुकते हैं लेकिन इसके बावजूद किराया पुरे दिन का हमें देना पड़ता हैं. लेकिन अच्छी बात ये है की एक ऐसा ऐप बाजार में आया है उसकी मदद से आप सिर्फ कुछ घंटो के लिए कमरा किराए पर ले सकते हैं.

ज्यादातर लोग होटल में कमरा बुक करने के लिए Oyo की मदद लेते थे, लेकिन अब आपको और किसी ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि Hourly Rooms से आप 3, 6, 9 और 12 घंटे के हिसाब से कमरे बुक कर सकते हैं. ऐप के अलावा वेबसाइट से भी आप बुक कर सकते हैं. इसकी स्थापना 25 सितंबर, 2020 को फाउंडर उमेश पाटिल ने की थी.

Hourly Rooms

कितना होता है किराया?

ये प्लेटफॉर्म इकोनॉमी बजट और प्रीमियम कैटेगरी में कमरे ऑफर करता है. साथ ही कस्टमर्स को कपल फ्रेंडली रूम भी प्रोवाइड करके देता हैं. अगर कीमत की बात करें तो 500 रुपये से स्टार्ट होता हैं. आप चाहें तो इससे भी महंगे कमरे प्रीमियम कैटेगरी में किराए पर ले सकते हैं.

कस्टमर्स को 1 स्टार, 2 स्टार, 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार होटल के भी ऑप्शन मिलते हैं. अब आपको तय करना हैं आपको कौनसा रूम चाहिए. हालांकि, अभी इस प्लेटफॉर्म द्वारा भारत के 100 से ज्यादा शहरों में आप रूम बुक कर सकते हैं . लेकिन, कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी सेवाएं मुंबई, ठाणे, नाशिक, दिल्ली, रायपुर, आगरा, राजस्थान, पुणे और मनाली में मौजूद हैं.

अगर आप भी किसी दूसरे शहर घूमने के लिए या काम के लिए जा रहे तो आप इस Hourly Rooms ऐप से आपको जितना घंटा रूम चाहिए उतना घंटे के लिए ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए Xiaomi के Earbuds

Leave a Reply