DSLR को धूल चटा देंगा Apple का Foldable धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ इस तारीख को होगा भारत में लॉन्च

Technology

Apple Foldable iPhone Launch Date in India: आज के समय में इस मोबाइल बाजार की दुनिया में आपने ऐसे ही बहुत से अलग अलग तरीके के काफी ज्यादा मोबाइल फोन भी देख लिए होंगे! जिसमें से बहुत सारे लोगों को यह फोल्डेबल वाला फ़ोन सबसे ज्यादा पसंद आ गया था। अगर देखा जाए तो आज हमारे इस Foldable वाले फोन की मार्केट में Samsung कंपनी का ही सबसे बड़ा नाम हैं।

लेकिन हमें यह पता चला है की, अब इसी Samsung कंपनी को पूरी तरह से टक्कर देने को Apple कंपनी भी बहुत ही जल्दी अपना एक नए फोल्डेबल वाले फोन को भी लॉन्च करेगा, इसीके वजह से अब बहुत सारे लोग एप्पल के इस फोल्डेबल वाले फोन का पूरी तरह से इंतजार करने लगे हुए हैं, जबकि हमें कहीं रिपोर्ट्स के जरिए यह बात भी पता चली हैं कि, एप्पल कंपनी बहुत ही जल्द अपना यह फोल्डेबल वाला iPhone लॉन्च करेगा।

हमें यह भी पता चला है की, काफी सारे लोग सिर्फ Apple Foldable iPhone Launch Date in India के बारें में पूरी तरह से इसकी जानकारी हासिल करना की कोशिश भी कर रहे हैं। इसीके आधार पर हम आप सभी को आज के इस पोस्ट में एप्पल के इस नए फोन के बारे में और भी बहुत सारी अतिरिक्त जानकारी देना चाहते हैं।

Apple Foldable iPhone

Apple Foldable iPhone

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के जरिए, हमें यह भी पता चला है कि एप्पल के आने वाले नए Foldable फोन में बहुत सारे Users को USB C Port के साथ साथ MagSafe को सपोर्ट करने के लिए एक बढ़िया फीचर भी मिलने वाला है। और इसके अलावा Users को एप्पल के इस फोल्डेबल वाले फोन में Face Lock के साथ साथ Touch ID का भी सपोर्ट मिलने वाला है, जहांतक हम अगर इसकी Processor की बारें में बात करें, तो सभी लोगों को इसमें iPhone 15 वाला एक शानदार और बेहतरीन प्रोसेसर भी मिलेगा।

Specifications क्या हैं?

Display : इसमें 7.5 इंच तक का यह OLED डिस्प्ले है।

Connectivity : इसमें USB C Port और MagSafe का support है।

Security Features : इसमें Face Lock और Touch ID जैसे बेहतरीन फीचर्स का भी support है।

Processor : इसमें आपको iPhone 15 का एक बेहतरीन प्रोसेसर भी मिलेगा।

Foldable Mechanism : इसकी Foldable Flip design की होगी।

Expected Price : इसकी कीमत तकरीबन 2000 डॉलर याने की लगभग 1.65 lakhs रूपये हो सकती है।

कुछ ऑफिशियल रिपोर्ट्स के जरिए बताया जा रहा हैं कि लगभग साल 2025 के बाद में एप्पल का अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च होने की संभावना हैं।

यह भी पढ़े: इस कंपनी ने लॉन्च किया Earbuds! दे रहा हैं 60 घंटे का बैटरी बैकअप

Leave a Reply