💦 Motivational Quotes in Hindi 💦
वक्त वक्त की बात है,
कल जो रंग थे,
आज दाग हो गए..
मैं थक गया था, परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है !
🔥 motivational lines 🔥
रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर..
हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं..
🔥 motivational lines 🔥
खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं..