Creta की डिमांड कम कर देगी Toyota की धांसू गाड़ी, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 18.72kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Automobile

हम सबको तो यह पता होगा की, हमारे भारतीय ऑटोमोबाइल के फोर व्हीलर क्षेत्र में यह टोयोटा कंपनी अपनी शानदार कारों के लिए एक मशहूर निर्माता कंपनी मानी जाती है। जबकि यह टोयोटा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार Toyota Urban Cruiser Taisor को मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च करने की पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। चलिए अब हम इस कार में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Toyota Urban Cruiser Taisor का आधुनिक लुक होगा

हम अगर इस कार के आधुनिक लुक के बारें में बात करे, तो आपको इसमें नए ग्रिल, टेलगेट, बंपर डिजाइन और अलॉय व्हील देखने को मिल जाएंगे। जबकि इसके अलावा इस कार में फ्रॉग लेम्प अराउंड, प्लास्टिक कंपोनेंट और आगे की तरफ हेडलाइट भी देखने को मिल जाएंगी।

Toyota Urban Cruiser Taisor

Toyota Urban Cruiser Taisor में बेहतरीन फीचर्स होंगे

हम अगर इस कार में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 16-इंच डायमंड-कट, अलॉय व्हील, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ़ास्ट यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एक रियलव्यू कैमरा, क्लर्ड इंट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन केनेक्टिविटी, 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोरटेन्मेंट सिस्टम, वायरस असिस्टेट, ओटीए और 6-एयरबैग जैसे बहुत सारे अधिमूल्य फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

Toyota Urban Cruiser Taisor में दमदार इंजन होगा

हम अगर इस कार में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इसमें दो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिल जाएंगे। इसमें पहला वाला 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा। जिससे यह 90 bhp तक की पॉवर और 113 NM तक का ट्रार्क उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा।

और इसके साथ इसे 5-स्पीड मेनुअल से जोड़ दिया गया है। जबकि इसमें दूसरा वाला 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन होगा। जिससे की यह 100 bhp तक की पॉवर और 147 Nm तक का ट्रार्क उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। और इस इंजन के अलावा आपको इसमें 6-स्पीड ट्रार्क कंवर्टर सपोर्ट भी मिल जाएगा।

इस कार में लगभग 1462 सीसी तक का दमदार इंजन होगा। और इस कार में 17.01 से लेकर 18.72 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाएगा।

इस कार में क्या कलर विकल्प होंगे :

हम अगर इस Toyota कार के कलर विकल्पों के बारें में बात करे, तो आपको इसमें सौवे सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आइकोनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, सनी वाइट, रुसटिक ब्राउन, सिज़लिंग ब्लैक रूफ के साथ रुसटिक ब्राउन, सनी वाइट रूफ के साथ ग्रूवी ऑरेंज और सिज़लिंग ब्लैक रूफ जैसे बहुत सारे शानदार कलर विकल्प देखने को मिल जाएंगे।

इस कार की क्या कीमत होगी :

हम अगर इस कार की कीमत के बारें में बात करे, तो आपको इसमें एस, एस एटी, जी, जी एटी, वी, एस हाईब्रिड, वी एटी, वी एडब्ल्यू, जी हाईब्रीड, वी हाईब्रीड और एस सीएनजी के विकल्प मिल जाएंगे। जबकि इस कार की कीमत लगभग 12 लाख रुपयों (एक्स शोरूम) से शुरू होने की संभावना हो सकती है।

यह भी पढ़े: Maruti Ertiga की हेकड़ी निकाल देगी Toyota लक्ज़री SUV, अपग्रेटेट फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply