Creta की छुट्टी करेगी Toyota की तगड़ी SUV कार, शानदार लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, देखे कीमत

Automobile

New Toyota Raize SUV : भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की मांग तेजी से बढ़ रही है. आज हर कोई कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारें लॉन्च करके बिक्री कर रही है. इसमें एक जापानी कार निर्माता टोयोटा (Toyota) कंपनी का बड़ा नाम है। काफी दशकों से लोग इनकी कार को पसंद करते है, लेकिन कंपनी ने अब तक इस सेगमेंट में कुछ खास हासिल किया नहीं है।

Toyota इस सेगमेंट में पहले अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री कर रही थी, जो कि Maruti Brezza पर आधारित थी। लेकिन कम बिक्री के कारण कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में कार को बेचना बंद कर दिया। लेकिन कंपनी एक अपनी तगड़ी SUV कार लेके आनेवाली है क्योंकि इस कार के Raize नाम से केवल ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है। इसलिए कंपनी यह कार जरूर लॉन्च करेगी, यह कार लॉन्च होगी तब Creta को टक्कर देगी। जानते है New Toyota Raize SUV के बारे में।

New Toyota Raize SUV

New Toyota Raize SUV के फीचर्स

Toyota के इस कार का बाहर का लुक थोड़ा बदल नजर आएगा। इसमें बड़ा Front Grill, New Bumper, New Design के अलॉय व्हील्स और पूरी तरह से नया रियर सेक्शन देखने को मिलेगा। इस कार के इंटीरियर फीचर्स भी Maruti Brezza के जैसे हो सकते हैं, लेकिन इसमें भी कई सारे चेंज देखने को मिल सकते है। कंपनी इस कार को नए रंग और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। Maruti Brezza को टक्कर देने के लिए इसे CNG वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है।

New Toyota Raize SUV का मजबूत इंजिन

Toyota अपने नए Raize SUV में मजबूत इंजिन देगी, फ़िलहाल Toyota Raize की 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT इंजिन में बिक्री हो रही है। लेकिन भारतीय बाजार में Maruti Brezza वाले 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजिन के साथ New Toyota Raize SUV कार आ सकती है.

यह इंजन 100.6 बीएचपी का ज्यादातर पॉवर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है। साथ ही इसमें Maruti की Brezza की ही तरह CNG विकल्प भी दिया जा सकता है। यह कार 19.2 kmpl का शानदार माइलेज दे सकती है।

New Toyota Raize SUV कब होगी लॉन्च ?

भारतीय मार्केट में Toyota ने सिर्फ Raize का केवल ट्रेडमार्क ही रजिस्टर किया है। इस कार के लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बहुत बार कार निर्माता कंपनी अपने कार मॉडल को मार्केट में सुरक्षा प्रदान करने के लिए Trademark रजिस्टर करके लेती है। इस कार को भारत में 2024 में कंपनी लॉन्च कर सकती है और इसकी शुरुवाती कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़े: Mahindra की अकल ठिकाने लगा देगी Nissan की लक्ज़री SUV, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply