दुनिया के पहला AI Smartphone, इस कंपनी का बिना App चलेगा फोन, रॉयल कैमरा क्वालिटी के साथ मिल रहे तगड़े फीचर्स, देखे कीमत

Automobile

T-Mobile AI Smartphone : Dutch टेलीकॉम ने स्पेन की राजधानी बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC_) में जगत का पहला AI Smartphone शोकेस किया गया है। इस फ्यूचिरिस्टिक स्मार्टफोन की बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई भी ऐप नहीं होगा। इस स्मार्टफोन के सभी फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए कंट्रोल किए जाएंगे। इस स्मार्टफोन को Qualcomm और BrainAI की साझेदारी में बनाया गया है।

T-Mobile AI Smartphone बिना ऐप के करेगा काम

आप अभी तक कौनसे भी कंपनी का स्मार्टफोन लेते है तो आपको स्मार्टफोन के लिए बहुत सारे ऐप इंस्टॉल करने पड़ते हैं, वहीं यह AI स्मार्टफोन पूरी तरह से ऐप फ्री होगा। इस कारण आपको ऐप को इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा। Dutch टेलीकॉम जो जर्मन कंपनी है उसके T-Mobile ने इस वक्त AI स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया है। कंपनी आने वाले समय में इसका कमर्शियल मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।

T-Mobile AI Smartphone

CEO टिम होएटेग्स का बयान

जर्मन के थॉमसन रॉयटर्स की इंग्लैंड स्थित 1851 में स्थापित हुई सबसे न्यूज एजेन्सी रॉयटर्स की रिपोर्ट के जानकारी अनुसार, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में कंपनी के CEO टिम होएटेग्स (Tim Hoettges) ने कहा कि इस वक्त से 5 से 10 साल के बाद कोई भी ऐप यूज नहीं करेगा। यह स्मार्ट फोन यूजर जैसे कमांड देगा वैसे स्मार्टफोन उस कमांड के आधार पर कार्य करेगा। मतलब कई जाने के बारे में सोच रहे है और आपको कोई ट्रेवल डेस्टिनेशन का रेकोमेंडेशन चाहिए, तो यह AI स्मार्टफोन फोन आपको डेस्टिनेशन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो के विकल्प देने शुरू करेगा।

T-Mobile AI Smartphone अलग क्या होगा

T-Mobile कंपनी का यह AI Smartphone लार्ज लैंग्वेज मॉडल (Large Language Model) को सपोर्ट करता है। इस लैंग्वेज को जल्द ही मोबाइल डिवाइसेज के साथ इंटिग्रेट कर दिया जाएगा, ताकि यूजर्स को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में बहुत आसानी होगी। लेकिन, जर्मन Dutch टेलीकॉम कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट फोन के बारे में इस वक्त ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह पक्का हो गया है कि अगले कुछ सालों में आपको इस तरह के AI स्मार्टफोन मार्केट में दिखेंगे। जो दुनिया में सब लोगों को AI स्मार्टफोन पसंद आएगा।

Oppo ने लॉन्च किया AI स्मार्ट ग्लास

26 फरवरी से 29 फरवरी तारीख तक इस साल बर्सिलोना शहर में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2024 में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वर्चस्व दिखाई दे रहा है। इस मेगा टेक इवेंट में AI स्मार्टफोन के अलावा AI स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च किया गया है। चीनी कंपनी Oppo ने यह Air Glass 3 XR पेश किया है, जिसमें एआई वॉइस असिस्टेंट फीचर मिलेगा। यह बिग इवेंट 29 फरवरी तक चालू होगा इसमें कई सारे बड़ी बड़ी कंपनियां अपने दमदार प्रोडक्ट को पेश कर रही है।

यह भी पढ़े: MWC 2024 में Lenovo ने दुनिया को चौका दिया! लॉन्च किया पहला ट्रांसपेरेंट लॅपटॉप, देखे पारदर्शी लैपटॉप के बेहतरीन फीचर्स

Leave a Reply