KTM की बत्ती गुल कर देंगी Honda की सबसे चर्चित बाइक, किलर लुक में तगड़ा माइलेज और अपडेटेड फीचर्स, देखे कीमत

Automobile

Honda CBR 400R Bike : भारत मेंऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा हैं। बाजार में बहुत सारे कंपनीयां नए फीचर्स के साथ शानदार डिजाइन में नई नई गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। इसलिए बहुत सारे लोग टू व्हीलर गाड़ियां खरीद लेते हैं। इसमें से होंडा कंपनी एक हैं. Honda कंपनी के Bikes, Cars को सबसे ज्यादा पसंद करते है। इसलिए गाड़ी खरीदने को लोग ज्यादा विश्वास रखते हैं।

इसलिए Honda कंपनी भारत में जल्दी Honda CBR400R बाइक को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक में दमदार एडवांस्ड फीचर्स और ज्यादा अट्रैक्टिव के साथ लॉन्च होने वाला है। तो जानते हैं। Honda CBR400R के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honda CBR 400R Bike

Honda के CBR 400R बाइक का Specification

Powerfull Engine : इस CBR400R में पॉवरफुल इंजिन दिया हैं। इस बाइक में 399cc की Liquid Cooled Engine देखने को मिलेगा। यह इंजिन 46 PS की Power और साथ ही 38 Nm की Torque जेनरेट करेगा। साथ ही 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा। यह बाइक 20 से 25 kmpl की माइलेज दे सकती हैं।

Honda के CBR400R बाइक का Design

Design : Honda ने CBR400R बाइक ज्यादा ही स्टाइलिश डिजाइन में देखने को मिलेगा को मिलेगा। CBR400R बाइक ज्यादा स्पोर्टी ग्राफिक्स में दिखता हैं। साथ ही एंगुलर हेडलैंप्स, शार्प बॉडी लाइन्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक बाइक में देखने को मिलेंगे।

CBR 400R बाइक के Features

इस नई CBR 400R बाइक के फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्युअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्लिपर क्लच जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने मिल जायेंगे।

CBR 400R बाइक की लॉन्च और कीमत

Honda कंपनी ने उनकी नई CBR 400R बाइक को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया है, Honda कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल क्षेत्र के मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक 2024 में ही लॉन्च होगी और इस बाइक की कीमत भारत में एक्स शोरूम 4.25 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़े: Apache की बत्ती गुल करेगी Hero की Stylish लुक बाइक, पॉवरफुल इंजन और अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगी, जाने कीमत

Leave a Reply