Samsung को पिचक देंगा iQOO का लाजवाब टैबलेट, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिल रही तगड़ी कैमरा क्वालिटी, देखे कीमत

Technology

दोस्तों हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाजार में टैबलेट के क्षेत्र में यह iQOO कंपनी एक नयी जानी मानी टैबलेट निर्माता कंपनी है। इन दिनों हमारे बाजार में बहुत सारे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफ़ोन के अलावा कई लोग टैबलेट का उपयोग भी बहुत ज्यादा करने लगे है। जबकि हर कोई लोग ऑफिस में अपने काम के लिए ज्यादातर टैबलेट का ही इस्तेमाल करने लगे है। इसीलिए बाजार में बढ़ने वाली टैबलेट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए यह iQOO कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना नया टैबलेट iQOO Pad Air को भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च करने की पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस iQOO Pad Air टैबलेट के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे.

iQOO Pad Air 5G

iQOO Pad Air में शाही फीचर्स होंगे

हम अगर इस टैबलेट में मिलने वाले शाही फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 11.5 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जिसमें इसका रेजोल्यूशन 2800×1840 पिक्सेल होगा। इसके साथ इसमें यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की ब्राइटनेस, 3:2 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10 के साथ आने वाली है। इस टैबलेट में बढ़िया गेमिंग के लिए Snapdragon 870 का मज़बूत प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है। यह टैबलेट Android 13 पर आधारित ओरिजिनओएस 3 पर चलने वाला है। जबकि यह टैबलेट iQOO पेंसिल और iQOO कीबोर्ड एयर जैसी एक्सेसरीज को सपोर्ट करेंगा।

iQOO Pad Air में बेहतरीन कैमरा गुणवत्ता होगी

हम अगर इस टैबलेट में मिलने वाली बेहतरीन कैमरा गुणवत्ता के बारें में बात करे, तो आपको इस टैबलेट के पीछे 8MP का कैमरा देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह कई शूटिंग मोड और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। जबकि इसके आगे की और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसके फ्रंट में 5MP का एक सेल्फी कैमरा भी उपस्थित होगा।

iQOO Pad Air में दमदार बैटरी होगी

हम अगर इस टैबलेट में मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो आपको इसमें लगभग 8500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी। जो की यह अपने 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। जबकि हम अगर इसकी स्टोरेज की बात करे, तो आपको इस टैबलेट में 8GB या 12GB रैम और 128GB, 256GB या 512GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज देखने को मिल जाएगा।

इस टैबलेट की क्या कीमत होगी :

यदि हम इस टैबलेट की कीमत के बारें में बात करे, तो इस टैबलेट की नई 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (लगभग 20,633 रुपये) होगी। जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (तकरीबन 22,953 रुपये) होगी। इसके अलावा 12GB+256GB वेरिएंट 2,299 युआन (तकरीबन 26,434 रुपये) पर उपलब्ध होगी। और इसके सबसे बड़े वेरिएंट, 12GB+512GB, की कीमत 2,599 युआन (तकरीबन 29,916 रुपये) होगी।

यह भी पढ़े: Samsung का काम तमाम कर देंगा EPIC Foundation का Milkyway Tablet, बढ़िया कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत

Leave a Reply