Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में
sad shayari in hindi
एक दर्द छुपाए फिरते है बरसो से दिल में,
क्यों ना आज कह दू इस भरी महफ़िल में,
जिसको अपना हमसफ़र समझता था,
वहीं कांटा बन गया आखिर मेरी मंज़िल में।

हर एक पल उदासी छाई है,
खुशी में मेरी एक कमी छाई है,
इज्जत के लिए हमने प्यार की परवाह नहीं की,
अब इज्जत मिली भी तो प्यार में कमी आई है।
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
breakup shayari
डूब जाऊ सुमन्द्र मे, तो प्यास ना रहे;
ये साँस थम जाये, तो आस ना रहे;
ख़ुशी मिले ज़िन्दगी में सबको इस कदर कि;
किसी को हमारी कमी का एहसास ना रहे।
यादो में कभी आप खोये होंगे;
खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे;
माना हमे आदत हैं, गम छुपाने की;
पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे।