Realme का 12 हजार से कम दाम में स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल, देखे फीचर्स

Technology

Realme Narzo 70x Launched: टेक दुनिया की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Realme का नाम टॉप में आता है। Realme के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा बिक्री होती है। Realme के फोन काफी शानदार और सामान्य आदमी के बजट में रहते है इसलिए भारत में बहुत लोग Realme की ओर आकर्षित होते है। इसलिए कंपनी भारतीय बाजार में एक के बाद एक स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। Realme ने हाल ही में अपने P1 5G सीरीज को लॉन्च किया है, अब Realme कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस बार Realme कंपनी Realme Narzo 70 सीरीज स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में Narzo 70x को 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी। जानते है Realme Narzo 70x स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Realme Narzo 70x 5G के फीचर्स

Display : Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का IPS LCD Screen देखने को मिलेगा, जिसे 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा।, साथ ही 120 Hz रिफ्रेश रेट होगा यह पंच होल के साथ डिस्प्ले रहेगा। इसमें 392 ppi, 550 nits (typ), 680nits पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 MP + 8 MP डुअल रियर कैमरा मिलेगा। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें आप 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Battery : Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन में काफी मजबूत बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, इसको
45W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB Type C PORT का चार्जर मिलेगा।

RAM & Storage : Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन को बेहतर चलाने के लिए साथ ही डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा इसको आप Memory Card से 2 TB तक बढ़ा सकते है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 बेस्ड चलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ 2.4 GHz Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

Realme Narzo 70x की कीमत?

Realme कंपनी के ऑफिशियल पोस्टर के मुताबिक, यह फोन भारतीय मार्केट में 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा, इस फोन का नाम Realme Narzo 70x होगा, इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा साथ में Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi जैसे फीचर्स होंगे। यह स्मार्टफोन Light Blue कलर में लॉन्च होगा, इस फोन की शुरुवाती 11 हजार 990 रूपये होगी। यह स्मार्टफोन भारत में Amazon, Realme.com और रिटेल चैनल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसमें कुछ बेहतरीन स्पेक्स मिल सकते हैं जो Narzo 70 Pro के बराबर होंगे। अगर आप भी कम बजट में अच्छा फोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके सामने Realme का Narzo 70x स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Poco का यह स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन साईट पर हुआ स्पॉट, 120W सोनिक सुपर फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च

Leave a Reply