OnePlus की छुट्टी कर देगा Oppo का 5G स्मार्टफोन, 100W चार्जर सपोर्ट के साथ कीमत भी कम

Technology

Oppo K12 5G Smartphone : भारत में टेक मार्केट में स्मार्टफोन बनानेवाली बहुत सारी कंपनियां है लेकिन इसमें चीनी मोबाईल कंपनियां ज्यादा और भारत में काफी मशहूर भी है। इसमें Oppo कंपनी है इस कंपनी का भारत में बड़ा कारोबार है, Oppo के स्मार्टफोन भारत में ज्यादा पसंद करते है। इस बीच Oppo कंपनी ने प्रीमियम स्पेसिफिकेशन वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी जल्द ही 100W के चार्जर सपोर्ट वाला नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 2024 में पेश करेगी। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो एक बार इस Oppo K12 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी जरूर पढ़े।

Oppo K12 5G

Oppo K12 5G के Specification

Display : Oppo के इस K12 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Full HD Plus OLED डिस्प्ले मिलेगा साथ में 120 का रिफ्रेश रेट होगा।

Camera : Oppo इस स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है साथ में 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जायेगा। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Battery : Oppo इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 100W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ में इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह स्मार्टफोन 45 मिनट के अंदर फूल चार्ज होगा जो पूरा दिन भर चलेगा।

RAM & Storage : Oppo इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा की बचत करने के लिए इसमें 8 GB का रैम देखने को मिलेगा साथ में दो विकल्प के साथ 128 GB और 256 GB का स्टोरेज देखने को मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन अँड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) बेस्ड होगा। इस फोन को शानदार परफॉर्मन्स देने के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर कंपनी की तरफ से दिया जा सकता है।

Oppo K12 5G की कीमत

Oppo इस K12 5G को विभिन्न वेरियंट में लॉन्च कर सकती है, साथ में silver, dark blue, and midnight black यह कलर शामिल सकते है, इस नए स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 17, 999 रूपये से शुरू हो सकती है। अगर आप भी Oppo के फोन को पसंद करते है और नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा। इस स्मार्टफोन का मुकाबला One Plus के स्मार्टफोन से होगा।

यह भी पढ़े: अब Smartwatch से करे ऑनलाइन पेमेंट! बेहतरीन हेल्थ फीचर्स के साथ Airtel ने लॉन्च किया स्मार्टवॉच, देखे कीमत

Leave a Reply