आप भी रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं ये केमिकल्स तो सावधान रहें !

Lifestyle

आप भी रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं ये केमिकल्स तो सावधान रहें !

घर की सफाई के लिए कई तरह के केमिकल्सयुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. फ्लोर क्लीनर, लिक्विड सोप, डिटर्जेंट, परफ्यूम इसके अलावा और भी बहुत सी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसके सेहत पर विपरीत प्रभाव भी पड़ते हैं.

डिटर्जेंट : हम कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं. इसमें सोडियम लॉरिल सल्फेट, नॉनाइलफेनोइल इथॉक्सीलेट कैमिकल मौजदू रहते हैं, जो स्किन इंफेक्शन और कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं.

आप भी रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं ये केमिकल्स तो सावधान रहें !
आप भी रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं ये केमिकल्स तो सावधान रहें !

नॉन स्टिक बर्तन : ये खाना पकाने में और धोने में बेहद आसान होते हैं. इनको बनाने के लिए पॉलीट्रेटाफ्लोरोएथायलीन का इस्तेमाल किया जाता है. जब बर्तन में हाई फ्लेम पर खाना पकाया जाता है तब इसका असर खाने में चला जाता है. इससे प्रजनन क्षमता और सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

डियो स्प्रे और परफ्यूम : पसीने की दुर्गंध को दूर करने के लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक इसमें पाए जाने वाले तत्व सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं. दरअसल परफ्यूम और डियोडरेंट को बनाने में एंटीपर्सपिरेंट्स का उपयोग किया जाता है. यह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ा सकता हैं.

फैब्रिक कंडीशनर : कपड़ों की फिटनेस बरक़रार रखने के लिए फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें जहरीले रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जो कपड़ों के कणों में लगे रहते हैं. इससे स्किन इंफेक्शन, सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द जैसी और भी सेहत सबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply