Innova को चारो खाने चित्त कर देंगा Ertiga Cruise Hybrid का किलर लुक, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत
India : दुनिया में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत सारी कंपनियां हैं उनमे से Maruti Suzuki कंपनी के Cars को भारत कम बजट की कीमत के कारण ज्यादा लोग पसंद करते है। इसलिए Maruti Suzuki कंपनी ने इंडोनेशियन मार्केट में अपना नया कार Suzuki Ertiga Cruise Hybrid 2024 लॉन्च किया है। Maruti Suzuki कंपनी की यह कार बहुत ही दमदार इंजिन और बेहतरीन फीचर के वजह से ज्यादा पॉवरफुल कार होनेवाली हैं। इसलिए चलिए इस कार के बारे में जानते हैं।
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid के Specification
Engine : इस कार में हमें ज्यादा पावरफुल इंजिन देखने को मिलेगा। इस कार की इंजिन को देखते तो मारुति सुजुकी के तरफ से हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर की K15B पेट्रोल इंजन इस कार में देखने को मिलेगा। यह पावरफुल इंजन 103 PS की पावर और 138 Nm की Torque जेनरेट करेगा।
Design : इस कार की डिजाइन ज्यादा शानदार स्टाइलिश और अट्रैक्टिव होगी। Suzuki कंपनी ने Ertiga Cruise Hybrid डिजाइन में कार के सामने की तरफ मोठा ग्रिल, शार्प हेडलाइट्स दिया हैं। Suzuki की यह कार एक 7 सीटर कार है, इस कार में हमें स्पोर्टी बम्पर, एलॉय व्हील्स, अपडेटेड टेल लाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है।
2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Features
Suzuki कंपनी ने इस हायब्रिड कार बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। आपको इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हैं, क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स इस कार में दिए हैं।
इस कार की भारत में कीमत और लॉन्च तारीख
Maruti Suzuki ने इस कार को भारत में नहीं लॉन्च किया हैं। लेकिन इस कार को 17 फरवरी 2024 को Indonesia International Motor Show में प्रदर्शित किया गया है। इस कार की Manual वेरियंट की कीमत 15.3 लाख रूपये होगी। ऑटोमैटिक वेरियंट की कीमत 16 लाख रूपये होगी। भारत में Maruti Ertiga की Ex Showroom कीमत 8.69 से 13.3 लाख रूपये हैं। यह दो वेरियंट की कार कुल ब्लैक ड्यूल टोन और कूल ब्लैक पर्ल व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगी। Suzuki Ertiga Cruise Hybrid 2024 की कार भारत में कब लॉन्च होगी इसकी जानकारी नहीं दी हैं लेकिन 2024 के लास्ट में यह कार भारत में लॉन्च होने की ज्यादा संभावना हैं।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.