Hyundai, Kia को धूल चटाने 5 मार्च को लॉन्च होगी चायनीज इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर दौड़ेगी, देखे फीचर्स

Automobile

BYD new Seal Car : भारत में नहीं दुनिया में इलेक्ट्रिक कार का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा पसंद करते है इसलिए पेट्रोल से छुटकारा पाने के लिए इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। भारत में देशी और विदेशी कंपनियां बहुत है जो इलेक्ट्रिक कार बनाती है। इसमें से भारत के पड़ोसी देश चीन की इलेक्ट्रिक कार बनानेवाली बिल्ड यॉर ड्रीम्स BYD भारत में 5 मार्च को तीसरी इलेक्ट्रिक कार Seal को लॉन्च करेगी। लेकिन कंपनी ने उसे लॉन्च नहीं किया है फिर भी इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में जानकारी सामन आ गई हैं। यह कार कीमत और फीचर्स के मामले में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। जानते ही इस नए BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के बारे में।

BYD new Seal Car

BYD new Seal Car कार के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में ट्रेडमार्क रोटेटिंग 15.6 इंच Touch Screen, panoramic sunroof, 12-speaker audio system और sport seats दी गई हैं। इसके अलावा, सील में फ्रंट स्टोरेज स्पेस और पीछे सामान रखने के लिए 400 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है. BYD इंडिया के पास मौजदा समय में Atto 3 SUV और e6 MPV जैसी कारें है।

Seal कार की बैटरी

इस कार में कंपनी ने 82.5kWh क्षमता का बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बैटरी पैक से इलेक्ट्रिक सेडान को एक बार चार्ज पर करने पर 570 किलोमीटर जबरदस्त रेंज मिलेगी। इमसें rear axle mounted electric motor दिया है जो 230bhp की पॉवर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड ले सकती है।

BYD new Seal Car कीमत

कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर बहुत सारे नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है वो भारत में भी लॉन्च हो सकती है। लेकीन इस समय में कंपनी भारत में अपना डीलरशिप नेटवर्क विकसित कर रही है, इसके बावजूद भी भारत में कंपनी की कारों की अच्छी मांग है। BYD की Seal कार को 5 मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा तब उसकी भारत में कीमत एक्स शोरूम 60 रूपये होगी। अब, BYD लक्ष्य लग्जरी सेडान सेगमेंट में हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों के साथ मुकाबला करना है।

यह भी पढ़े: चीते जैसी रफ्तार से Hyundai के तोते उड़ा देगी Scoda की नई इलेक्ट्रिक SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply