भारत में जल्दी लॉन्च होगा Vivo का नया 6000 mAh बैटरी तगड़ा स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo Y38 5G : टेक दुनिया में स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आज के वक्त में हर घर में छोटे से लेके बड़ों के पास स्मार्टफोन रहता ही है, हर घर में 5 से 6 स्मार्टफोन रहते ही है। इसलिए स्मार्टफोन भी एक जरुरी चीज बन गया है। ऐसे में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसमें Vivo कंपनी काफी मशहूर कंपनी है, इस बार कंपनी अपना Y सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी के इस नए फोन का नाम Vivo Y38 है। हाल ही में इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। V2343 मॉडल नंबर के साथ इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया है, इसलिए कंपनी इसे जल्दी लॉन्च करेगी ऐसी संभावना बढ़ी है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। जानते है Vivo Y38 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y38 5G के फीचर्स

Display : Vivo Y38 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का LCD स्क्रीन पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलेगा। इसमें 1080 x 2388 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा ,साथ में 400 PPI और ज्यादातर 1050 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा, और 120  रिफ्रेश रेट होगा।

Camera : Vivo Y38 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें 64 MP का मेन रियर कैमरा मिलेगा + 2 MP सेकंडरी कैमरा होगा, इसमें सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिससे 1080p का फूल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Battery : Vivo Y38 5G स्मार्टफोन में काफी पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। इसमें 6000 mAh की बैटरी मिलेगी जिसे 44W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ में USB Type C PORT का चार्जर मिलेगा।

RAM & Storage : Vivo Y38 5G स्मार्टफोन में विभिन्न वेरियंट देखने को मिलेंगे। इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM मिलेंगे, साथ में 128GB और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, इसमें Memory Card का स्लॉट मिलेगा जिससे 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Processor : Vivo Y38 5G स्मार्टफोन Android 14 पर रन करेगा, साथ ही Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का 2.6 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Vivo Y38 5G की कीमत

Vivo इस Y38 5G स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे होंगे। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। यह फोन कंपनी मई में लॉन्च होने की संभावना है। Vivo के इस Y38 5G स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 24 हजार 990 रूपये हो सकती है। अगर आप भी मिड बजट में स्मार्टफोन खरीदने सोच रहे है तो आपके सामने Vivo Y38 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Vivo का यह जबरा स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, संभावित कीमत 24,999 रूपये होगी, देखे फीचर्स

Leave a Reply