भारत में तूफान मचाएगा OnePlus का यह स्मार्टफोन, 100W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, देखे कीमत

Technology

टेक जगत में Apple, Samsung Oppo जैसी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां अपने दमदार स्मार्टफोन के वजह से बहुत लोकप्रिय है। लेकिन उसमें OnePlus कंपनी ने भी अपनी जगह बना दी है। OnePlus की Nord सीरीज में भारत में ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है, क्योंकि कंपनी के इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत कम होती है साथ ही भारत में मीडियम रेंज के स्मार्टफोन को ज्यादा खरीदते है, कम बजट वाले स्मार्टफोन खरीदने की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है। इसलिए OnePlus कंपनी ने भारत के ग्राहकों को मिड रेंज वेरियंट स्मार्टफोन की ओर और आकर्षित करने करने के लिए OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। जानते है फोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी।

OnePlus Nord CE4

OnePlus Nord CE4; 1 अप्रैल 2024 को हुआ लॉन्च

कंपनी इस बार अपनी Nord स्मार्टफोन के सीरीज को आगे बढ़ाते हुए OnePlus Nord CE4 को लॉन्च करने की तैयारी करने लगी है। भारत में यह स्मार्टफोन 1 अप्रैल की शाम 6:30 बजे लॉन्च किया गया। साथ ही इस स्मार्टफोन के कई बेस्ट फीचर्स सामने आ गए है। यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर बेस्ड ओएस OxygenOS पर चलेगा।

OnePlus Nord CE4 के शानदार फीचर्स

कैमरा और डिजाइन

OnePlus के इस Nord CE4 स्मार्टफोन के टीज़र को देखकर सीधा पता चलता है कि फोन के पीछे में डुअल कैमरा सेटअप के साथ एक LED लाइट मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट दिया है। इसमें बैजल्स काफी बारीक़ फ्लैट एजेस दिए हैं। यह फोन स्काई ब्लू(Sky Blue) और डार्क ग्रे (Dark Grey) कलर्स के ऑप्शन में आने वाला है. इस फोन के निचे के हिस्से में USB Type -C Port, सिम स्लॉट, स्पीकर वेंट्स, प्राइमरी माइक्रोफोन दिया गया है।

चिपसेट और ओएस

OnePlus के Nord सीरीज के CE4 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट का प्रोसेसर होगा। इस फोन को Geekbench प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किया गया था, जिसमें इस फोन में सिंगल-कोर में 1,135 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,037 स्कोर किया था। इस चिपसेट का ज्यादातर क्लॉक स्पीड 2.63Ghz था।

स्टोरेज और रैम

OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x RAM देखने को मिलेगा साथ ही 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाएगा, जिसे आप Micro SD Card की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते है।

बैटरी और चार्जर

इस स्मार्टफोन में 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जो अबतक उनके किसी भी स्मार्टफोन में नहीं था। कंपनी का दावा है की यह वनप्लस नॉर्ड लाइनअप का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा। साथ ही इस अपकमिंग फोन की कुछ अन्य जानकारी 21 मार्च को दी जाएगी।

OnePlus Nord CE4 की कीमत

OnePlus Nord का इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा लेकिन अंदाज है कंपनी इस फोन में कुछ अन्य वेरिएंट्स का विकल्प भी देगी। यह स्मार्टफोन भारत में 1 अप्रेल को लॉन्च किया जाएगा और में Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी स्टार्ट कीमत लगभग 23,000 रुपये होगी। लेकिन अभी तक OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लॉन्च की कंपनी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह स्मार्टफोन की संभावित कीमत 20,990 रुपये से शुरू होगी।

यह भी पढ़े: लड़कियों के दिलो में घंटिया बजा देंगा Nokia का ये चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, सुपर कैमरा क्वालिटी के साथ मिल रही दमदार बैटरी, जाने कीमत

Leave a Reply