OnePlus, Samsung को बेरंग करने आया Motorola का Bendable स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ मिलती है पॉवरफुल बैटरी, जाने कीमत

Technology

Motorola Bendable Phone : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MVC 2024) स्पेन के बर्सिलोना शहर में 26 फरवरी से चालू हुआ है। इसमें चीनी मोबाइल कंपनी निर्माता Motorola ने बिग इवेंट में एक नया फोल्डेबल फोन फोन लॉन्च किया है, यह ऐसा फोल्डेबल स्मार्टफोन है की इस स्मार्टफोन की आकार को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं। इस अनोखे स्मार्टफोन को आप अपने हाथ पर घडी जैसा पहन सकते है ऐसा बेहतरीन स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन दुनियाभर में लोगो को ज्यादा पसंद आ सकता है। जानते इस फोल्डेबल फोन के बारे में।

Motorola Bendable Phone

Motorola Bendable Phone के फीचर्स

इस स्मार्टफोन के फीचर्स में 6.9 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में थिक बेजेल्स भी देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन के पीछे बाजु में फैब्रिक मैटेरियल लगा हुआ है जिसकी मदद से इसकी ग्रिप अच्छी हो जाएगी। इस स्मार्टफोन को मेटल कफ के चुंबकीय लिंक फिट की है इसके वजह से फोन को हाथ में पहन सकते है। इस स्मार्टफोन में AI द्वारा संचालित आउटफिट मैंचिग वॉलपेपर में से एक के साथ अच्छे से जुड़ने की कैपेबिलिटी भी है। इस स्मार्टफोन को मेटल कफ के चुंबकीय लिंक की वजह से ही हाथ में पहना जा सकता है।

स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर

इस स्मार्टफोन फोन के सबसे खास फीचर एडाप्टिव यूजर इंटरफेस शामिल किया है, इसके मदद से स्क्रीन मोबाइल को आप टेबल पर बेंड करके रख देते है तो वो स्क्रीन ऑटोमैटिक ऊपर होती है और साथ ही सब ऐप्स भी अपने आप ऊपर दिखाई देते हैं। तब स्मार्टफोन की स्क्रीन 4.6 इंच की बन जाती है. फोल्डेबल स्मार्टफोन में मोटोएआ का भी सपोर्ट दिया है इससे फोन के वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं।

Motorola Bendable Phone की कीमत

मोटोरोला कंपनी का दावा है यह Motorola Bendable Phone स्मार्टफोन भविष्य में यूजर्स के लिए सबसे पसंद का डिवाइस बनने वाला है। इसकी कीमत 1 लाख के उपर और 1 लाख 50 हजार के बीच हो सकती है। इसके पहले Samsung का फोल्डेबल फोन मार्केट में है वो काफी महंगा है उसकी कीमत लगभग 1,54,999 रुपये है। Oneplus ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया था, उसकी कीमत 1,39,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में इस 26 फरवरी से 29 फरवरी तक स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है वही लॉन्च किया जा रहा है। इस टेक इवेंट में बड़े कंपनियों के स्मार्टफोन ब्रांड्स, लैपटॉप ब्रांड्स, इनोवेटिव और फ्यूचिरिस्टिक डिवाइस पेश किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: सिर्फ 11 हजार रुपयों में मोटोरोला का कोई भी 5G स्मार्टफोन खरीदो, मोटोरोला के जबरदस्त ऑफर्स इस तारीख तक, जल्दी देखे

Leave a Reply