अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो सैड स्टेटस (Sad Love Status in Hindi , sad whatsapp status for girls, sad status in hindi for life ) की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है।
प्रेमी की याद आ रही है तो आज ही उनसे आपकी भावनाओं को बाँटिये ढेरों सैड स्टेटस (Sad Status in Hindi ) को भेजकर और अपने प्रेमी को बताइये कि आप उनको कितना याद कर रहे हैं। अपनी उदास दिल की भावनाओं को व्यक्त करें हमारे सैड शायरी संग्रह के साथ।
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं।
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए।