Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो यह sad love status in Hindi की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है।
Sad Love Status in Hindi
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
ए दिल अब तो होश मैं आ,
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे
तुला है..
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?
जो तुम्हारे सितम भी सहे
और तुम से मोहब्बत भी करे।
sad love status in hindi
एक बात हमेशा याद रखना
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है…
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;
आँसू भी
मोती बनकर बिखर जाएँगे ;
ये मत पूछना
किस किस ने धोखा दिया;
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे।
sad love status in hindi
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।
Life Quotes in Hindi | Marathi Status on Life
images डाउनलोड करनेके लिए डाउनलोड करें HeloPlus App
अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो यह sad love quotes in hindi की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है।
Sad love quotes in Hindi
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।
आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो।
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं!
sad love quotes in Hindi
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
ना नफरत की वजह मिल रही है
ना मोहब्बत का सिला ।
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है
जो हमारे दिल में रहते हैं.
हमे तुमसे प्यार
कितना ये हम नहीं जाणते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना..
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
sad love quotes in Hindi
मेरी मोहोब्बत का असर तो देखो सनम
लोग आजकल
मिलते तो मुझसे हैं, पर बाते तेरी होती हैं..!
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
“सांस और साथ”
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
images डाउनलोड करनेके लिए डाउनलोड करें HeloPlus App