Yes Bank Share: एक डील और रॉकेट बना Yes Bank का शेयर, 20% उछला, सालभर में पैसा डबल
यस बैंक के शेयरों में बुधवार को आई जोरदार तेजी के बाद इसका मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
अक्टूबर से अब तक स्टॉक की कीमत बढ़कर दोगुनी हो गई है.
इसके साथ ही सालभर में इस बैंकिंग स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इस अवधि में निवेशकों की लगाई गई रकम लगभग दोगुनी हो गई है.
यस बैंक के शेयर में हालिया तेजी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) द्वारा हिस्सेदारी खरीदने के लिए हुए डील के बाद देखने को मिली है.
HDFC Bank को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 9.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी भी दे दी है.
इसके बाद से कंपनी का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.
बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही Yes Bank Stock ने अपने 52 वीक का हाई लेवल छू लिया और उछलकर 30.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
शेयरों में जारी तेजी के बीच Yes Bank के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार उछाल आया है.
इसकी कुल बाजार वैल्यू बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.