Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया एक नया मुकाम, आलोचकों को दिया करारा जवाब

जब बुमराह क्रिकेट से दूर थे तो आलोचकों ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका

उन्होंने हमवतन रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर ताजा आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया

ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए

बुमराह नंबर तीन स्थान से छलांग लगाते हुए रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंच गए।

बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेने का इनाम मिला

उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतने में कामयाब रहा था और सीरीज को 1-1 से बराबर किया था

बुमराह के आलोचक कह रहे थे चोट से वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने वापसी की और इतिहास रच दिया।

दरअसल, बुमराह 2021 में बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे थे। इसकी वजह से वह करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे।

पिछले साल एशिया कप से ठीक पहले आयरलैंड सीरीज से उन्होंने वापसी की थी और इसके बाद विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था।