Esha Deol से क्यों दूर होने लगे थे 'पति' Bharat Takhtani, एक्ट्रेस का खुलासा
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद अलग हो गई हैं।
एशा और भरत के तलाक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी।
इस बीच एशा का एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद वह भरत को नजरअंदाज करने लगी थीं।
बी-टाउन के चहीते कपल्स की लिस्ट में शुमार एशा देओल और भरत तख्तानी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि एशा और उनके पति भरत का रिश्ता ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।
एक हालिया रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि एशा और भरत ने आपसी सहमति से शादी खत्म करने का फैसला किया है।
दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।
दोनों के लिए उनके बच्चियों की भलाई सबसे जरूरी है और रहेगी।