Eijaz Khan Pavitra Punia : इस कपल का टूटा चार साल पुराना रिश्ता
एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता टूट गया है. 4 साल के रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप हो गया.
एजाज़ खान से ब्रेकअप के बारे में खुद एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने खुलासा किया है.
पुनिया ने बताया कि पांच महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था और एक महीने से दोनों अलग रह रहे हैं.
पवित्रा ने कहा कि भले ही हम दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन मैं हमेशा उनके अच्छे के लिए दुआ करूंगी.
बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया और एजाज़ खान मिले थे. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत इसी रियलिटी शो से हुई.
एजाज़ और पवित्रा ने ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया से एक-दूजे के साथ के फोटोज डिलीट नहीं किए हैं.