5000 mAh बैटरी, 64GB स्टोरेज के साथ सस्ते कीमत में लॉन्च हुआ Samsung का यह स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy M11 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Samsung कंपनी बड़ी जानीमानी कंपनी है, स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी लगातार अपने नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है, इस बीच कंपनी अपना नया सस्ता बजट वाला स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy M11 है। यह एक सस्ता बजट स्मार्टफोन रहेगा, इसमें शानदार फीचर्स शामिल होंगे, इसमें 6.4 इंच का PLS TFT LCD Screen, 13 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 450 चिपसेट प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है। इसलिए अगर आप भी कोई नया सस्ते बजट में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy M11 के फीचर्स
Display : Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का PLS TFT LCD Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1560 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 268 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।
Camera : Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 MP प्राइमरी कैमरा + 5 MP सेकंडरी कैमरा + 2 MP माइक्रो कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी दी है, इसमें 5000 mAh की बैटरी दी है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
RAM & Storage : Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 3 GB, 4GB RAM के साथ 32 GB, 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। इसमें MicroSD कार्ड का सपोर्ट मिलेगा, जिससे 512GB तक स्टोरेज बढ़ा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v10.0 OS पर चलेगा Qualcomm Snapdragon 450 चिपसेट का 1.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor प्रोसेसर दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v4.2, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Rear Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका थिकनेस 9 mm रहेगा। इसका वजन 168 ग्राम रहेगा।
Samsung Galaxy M11 की कीमत
Samsung कंपनी इस Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें Black, Blue, और Violet कलर शामिल होंगे, इस स्मार्टफोन के लॉचिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक्नोलॉजी दुनिया की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च होगा, इसकी कीमत 10 हजार रूपये होगी, इसलिए अगर आप भी कोई नया सस्ते बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 50 MP कैमरा, 6500 mAh की बैटरी के साथ Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.