Realme का 50 MP कैमरा के साथ बहुत कम कीमत में लॉन्च हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Realme Narzo 60x Price : टेक्नोलॉजी मार्केट में आज के समय में बेहतरीन लुक के साथ शानदार कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। इसमें Realme कंपनी है जो चायनीज [स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बहुत जयादा पसंद करते है। इचछ बीच कंपनी ने शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पॉवरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Realme Narzo 60x है। अगर आप भी कोई नया बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो एक बार जानिए Realme Narzo 60x स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Realme Narzo 60x के फीचर्स
Display : Realme Narzo 60x स्मार्टफोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन देता है। यह पंच होल डिस्प्ले है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट देता है। इसमें 680 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया है।
Camera : Realme Narzo 60x स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 50 MP का मेन कैमरा + 2 MP कैमरा दिया है, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Realme Narzo 60x स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है, जिसे 33W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
RAM & Storage : Realme Narzo 60x स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM के साथ 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। साथ ही इसमें Memory Card स्लॉट भी दिया है जिससे 2TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, GPS, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स दिए है।
Realme Narzo 60x की कीमत
Realme Narzo 60x स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Stellar Green, Nebula Purple कलर शामिल है। लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन के 6GB RAM, 128GB स्टोरेज Stellar Green कलर वाले फोन की कीमत 12 हजार 999 रूपये है। 4GB RAM, 128GB स्टोरेज Nebula Purple कलर वाले की कीमत 12 हजार 999 रुपये है। 4GB RAM, 128GB स्टोरेज Stellar Green कलर वाले की कीमत 12 हजार 999 रूपये है। और 6GB RAM, 128GB स्टोरेज Nebula Purple कलर वाले की कीमत 14 हजार 499 रूपये है। अगर आप भी कोई कम बजट में शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: युवाओं के दिलों में बस गया Samsung का नया तगड़ा स्मार्टफोन, 48MP का कैमरा 5000 mAh की बैटरी शामिल, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.