Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में
अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो sad love shayari की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है.
sad love shayari
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।
sad love shayari
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है।
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।
sad love shayari
जब वो लड़की मुझे पहली बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं।
sad love shayari
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
sad love shayari
सैड लव शायरी हिंदी
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।
Sad Shayari image डाउनलोड करनेके लिए इमेज पर प्रेस करके डाउनलोड पर क्लिक करें अथवा HeloPlus App डाउनलोड करें. और भी बहुत सैड शायरी हिंदी अगले पेज पर है.