Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में
सैड शायरी हिंदी
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा,
और दर्द देने वाला भी मेरा।

तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
सैड शायरी हिंदी
कभी अपनों को भूलाना ना आया;
किसी के दिल को दुखाना ना आया;
दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;
अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया।
कभी अपनों को भूलाना ना आया;
किसी के दिल को दुखाना ना आया;
दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;
अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया।
Sad Shayari image डाउनलोड करनेके लिए डाउनलोड करें HeloPlus App