🍀 बेस्ट फ्रेंडशिप शायरी हिंदी 🍀
रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता,
मंजिल क्या हो ये किसे पता,
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है,
कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता..
👩🦰 friendship status in hindi 👩🦰
हर मर्ज को दवा की जरूरत नही होती है,
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने की ज़रूरत होती है..
🤣 funny friendship shayari 🤣
हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते..
👩 friendship day shayari 👩
यारो दोस्ती में कोई रूल नही होता,
और इसे सिखाने का कोई स्कूल नही होता..
👦 best friend shayari in hindi 👦
कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,
कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,
वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,
जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं..