👫 friendship shayari 👫
जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए..
👩🦰 friendship status in hindi 👩🦰
ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना,
हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है,
वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा,
बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना..
👩 friendship day shayari hindi 👩
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं..
👦 best friend shayari in hindi 👦
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम..
हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक !!